झाबरीबस्ती मंदिर प्रांगण में शिवलिंग सहित शिव परिवार का भव्य स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में झाबरीबस्ती से दोमुहानी संगम घाट तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया
अमित श्रीवास्तव ने सभी बस्तीवासियों को बधाई दिया कि आपसी सहयोग से बहुत सुंदर मंदिर के निर्माण के साथ साथ शिवलिंग सहित शिव परिवार का स्थापना की गई है

जमशेदपुर- झाबरीबस्ती मंदिर प्रांगण में शिवलिंग सहित शिव परिवार का भव्य स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में झाबरीबस्ती से दोमुहानी संगम घाट तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया
जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाए एवं पुरूषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा अमित श्रीवास्तव सचिव जिला कांग्रेस को आमंत्रित किया गया
इस शुभ अवसर पर अमित श्रीवास्तव ने सभी बस्तीवासियों को बधाई दिया कि आपसी सहयोग से बहुत सुंदर मंदिर के निर्माण के साथ साथ शिवलिंग सहित शिव परिवार का स्थापना की गई है। जिसका विधि विधान के साथ पुजा पाठ का आज शुभारंभ हुआ है
वैदिक रीति-रिवाज के साथ पुरोहित-पंडित के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे इस क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि-वैभव आयेगा लोग पुजा-पाठ कर भाईचारा के साथ रहेंगे। येही प्रार्थना देवो के देव महादेव से करता हूँ। इस भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर गौरवान्वित हो रहा हूॅ
इस अवसर पर दिलीप पंडित, धर्मेंद्र रजक, रविंद्र शर्मा, पंकज रजक, जितेश सिंह, संजय सिंह, सुनील रजक, प्रदीप मंडल, संजीत ठाकुर, श्याम किशोर, बलराम छगन, अजय, मोहित देवे, सोनाली श्रीवास्तव, नूतन देवी, अनीता सिंह, सुलेखा देवी, सोनी देवी, हेमलता, गीत सिंह, कशिश वृद्धि एवं डुग्गू श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में बस्ती के माता बहनें उपस्थित हुए