Uncategorized

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने माइकल जॉन सभागार में भरी हुंकार कॉरपोरेट घरानों पर बोला हमला

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केन्द्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक टाइगर जयराम महतो ने झारखंड में स्थापित सभी कॉरपोरेट घरानों की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि भले ही ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से चली गई लेकिन उसका स्वरुप आज भी टाटा, बीसीसीएल, सेल आदि कंपनी के माध्यम से जिंदा है

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने माइकल जॉन सभागार में भरी हुंकार कॉरपोरेट घरानों पर बोला हमला

जमशेदपुर- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केन्द्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक टाइगर जयराम महतो ने झारखंड में स्थापित सभी कॉरपोरेट घरानों की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि भले ही ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से चली गई लेकिन उसका स्वरुप आज भी टाटा, बीसीसीएल, सेल आदि कंपनी के माध्यम से जिंदा है.

विधायक श्री महतो जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि येही ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिए अंग्रेजों ने भारत में वर्षों तक शासन किया अब इन कंपनियों के अधिकारी यहां के लोगों को बेबसी और लाचारी दे रहे हैं.

श्री महतो ने ऐसे उद्योग और खनन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों से कहा कि अब ‘हम दो हमारे दो’ की नीति नहीं चलेगी. अब हम सबको ‘हम दो, हमारे चार’ पर अमल करना होगा. इसमें से दो बच्चे को विद्रोही बनाने की जरुरत है, क्योंकि हमारी जमीन और फसल बचाने के लिये ‘सांढ़’ रुपी पुत्र को जन्म देने की जरुरत है. इसके माध्यम से उन्होंने सांगठनिक रुप से एक होने का संदेश दिया. इसके पूर्व पार्टी के महानगर अध्यक्ष रामप्रसाद महतो के नेतृत्व में कई वरीय नेताओं ने जयराम महतो सहित अन्य केन्द्रीय नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया.इस मौके पर कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली.

इस मौके पर अन्य अतिथियों में पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह रांची विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र नाथ महतो, महिला मोर्चा की केन्द्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा, महिला मोर्चा की केन्द्रीय सचिव बेबी महतो, पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो सहित अन्य कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन एसटी मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष राजा कालिंदी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, सुनील नामता, एकलव्य महतो, सावन मुखी, मंटू महतो, रंजीत महतो, प्रवीण, धीरज, शंकर महतो, बिरेंद्र महतो, पूनम महतो, इरा रानी, चंचल, सुलोचना महतो सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा. विधायक श्री महतो ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक तरीके से समस्याओं का समाधान संभव है. इसके लिये सत्ता चाहिए और झारखंड में सत्ता के लिये कम से कम 40 विधायक बनाने की जरुरत है. इसलिये उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आम लोगों के साथ जुडऩे तथा उनके बीच रहने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि जनता के बीच से ही नेता बनता है. साथ ही यह भी इशारा किया कि पार्टी में शामिल होने वाले हर किसी को टिकट देना भी संभव नहीं है. हर व्यक्ति चंद्रगुप्त बने यह जरुरी नहीं, किसी किसी को चाणक्य बनना भी जरुरी होता है. इसलिये लोग अपने फील्ड में जमे रहें और लोगों की समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का प्रयास करें. मोर्चा के देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि यह झारखंड के लिये दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि राज्य बने 25 वर्ष हो गये, लेकिन अबतक रोजगार, विस्थापन, नौकरी, पुनर्वास, नियोजन आदि के लिये कोई नीति ही नहीं बन पाया है. इसलिये मोर्चा ने अब तय किया है कि पूरे राज्य में इसकी मांग पर जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा. झारखंड की ओर एक समस्या भ्रष्टाचार पर भी मोर्चा सख्त है और इसपर भी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने झारखंड के नवनिर्माण के लिये युवाओं को ऊर्जा लगाने की बात कही. साथ ही कहा कि कोई भी कंपनी अगर अपना हुकुमत चलाने की कोशिश करेगी, तो उनके खिलाफ भी आंदोलन छेड़ा जाएगा. बेबी महतो ने कार्यकर्ताओं से अनुशासन पर खास ध्यान देने का सुझाव दिया. कहा कि इसके माध्यम से ही हम आगे बढ़ पाएंगे. जेएलकेएम को आंदोलन के कारण ही पहचान मिली. इसलिये कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी 2029 में जयराम महतो को राज्य की सत्ता सौंपने का ल्क्ष्य लेकर कार्य करें, ताकि राज्यहित में नीति निर्धारण का कार्य वे कर सकें. झारखंड हमारा है और यहां का राजा आपका बेटा ही बनना चाहिए.कार्यक्रम में कई युवाओं ने मोर्चा का दामन थामा. इनमें जमशेदपुर न्यायालय के अधिवक्ता मानिक महतो सारे गिला-शिकवा भूल पुन: मोर्चा में शामिल हो गये. जयराम महतो ने गर्मजोशी के साथ उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. ज्ञात हो कि जेएलकेएम के स्थापना काल से ही मानिक महतो अपने समर्थकों के साथ जयराम महतो के साथ जुड़ गये थे. उसके बाद कुछ कारणों से उन्होंने अपने आप को अलग कर लिया था. आज पुन: मंच पर उन्होंने घर वापसी करते हुए खुशी जताई. उनके अलावा सोनारी निवासी अंकित महतो, छत्तीसगढ़ी युवा मंच के प्यारेलाल साहू व उनके समर्थक, को-ऑपरेटिव कॉलेज एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण बानरा, एनआईटी कर्मचारी संघ के कई सदस्य, भारत आदिवासी पार्टी के इंद्रो मुर्मू, अनुप टोपनो, इमानुएल तिग्गा, धनंजय सिंह, बलराम तांती, देवाशीष गौड़, करण गोराई उर्फ शम्भु गोराई ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जयराम महतो के पार्टी में शामिल हुए। सभी को माला पहना कर पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया । कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!