Uncategorized

जेआरडी टाटा की स्मृति में नेत्र शिविर से 25 को मिली नेत्र ज्योति

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के द्वारा जेमीपोल कम्पनी के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर आयोजित 777वां नेत्र शिविर नेत्र रोगियों की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया

जेआरडी टाटा की स्मृति में नेत्र शिविर से 25 को मिली नेत्र ज्योति

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के द्वारा जेमीपोल कम्पनी के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर आयोजित 777वां नेत्र शिविर नेत्र रोगियों की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया।

इससे पूर्व नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की गयी तथा नेत्र रोगियों को आवश्यक दवा, चश्मा प्रदान किया गया। नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को उपहार स्वरूप उनकी स्वच्छता बनाये रखने के लिए एक चादर एवं एक तौलिया प्रदान किया गया ताकि वे स्वच्छ रहने में इसका उपयोग कर सकें कार्यक्रम में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने अपनी माता स्व. लालपरी देवी की दूसरी पुण्यतिथि पर आज नेत्र रोगियों की सेवा की तथा सभी को फल प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकर्ता अशोक घोषाल, अशोक कुमार सिंह, आशीष कुमार, श्याम कुमार, हीरालाल ने अपनी सेवा प्रदान की। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बिजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का 778वां नेत्र शिविर प्रख्यात शिक्षाविद् व शहर में शिक्षा के मजबूत स्तम्भ कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व. मेहरनोश मदन की स्मृति में आयोजित किया जायेगा।

जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर रक्तदान से करेंगे रक्तदाता नमन

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल लि. के सहयोग से भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में 29 जुलाई को जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर होगा। इस रक्तदान शिविर में 8 मार्च एवं 30 अप्रैल तक के सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो वे रक्तदान कर सकेंगे। इस रक्तदान शिविर में टाटा समुह की संस्थाओं से जुड़े लोगों को भी महान उद्योगपति जेआरडी टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली स्वरूप मानवता के लिए रक्तदान का आग्रह किया गया है।

जेआरडी टाटा की जयंती पर पुष्कर ने एसडीपी दिया दान
जमशेदपुर- टाटा स्टील कर्मी और नियमित रक्तदाता पुष्कर कुमार जेआरडी टाटा की जयंती के पूर्व संध्या पर अपने एसडीपी दान से उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया। श्री कुमार ने यहां जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की प्रेरणा से अपना नौवां एसडीपी डोनेशन किया इससे पूर्व उन्होनें 40 नियमित रक्तदान किया है उनका कुल रक्तदान आज के एसडीपी डोनेशन के साथ 49 हो गया। श्री कुमार के एसडीपी डोनेशन के प्रति रेड क्रॉस की टीम ने आभार व्यक्त किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!