जद (यू) का प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मिला मानगो क्षेत्र की ज्वलंत जन– समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला एवं महानगर पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जद(यू) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार एवं जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू के संयुक्त नेतृत्व में आज मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त से मिला और मानगो क्षेत्र की ज्वलंत जन –समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जद (यू) नेताओं ने बताया कि प्रत्येक रविवार को उनके दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में संपर्क– समस्या– समाधान अभियान चलाया जा रहा है

जद (यू) का प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मिला मानगो क्षेत्र की ज्वलंत जन– समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न तरह की जन समस्याओं का अवलोकन किया गया है जिनका त्वरित निदान अत्यंत आवश्यक है. जर्जर सड़क, टूटी हुई नाली खराब स्ट्रीट लाइट, अनियमित साफ– सफाई, कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फागिंग, शौचालय इत्यादि से सम्बंधित समस्याएं शामिल है. ज्ञापन के साथ क्षेत्रवार सभी समस्याओं की सूची नगर निगम को सौंपा गया.
जद (यू) नेताओं ने कहा की शहर में लगातार हो रही भारी वर्षा को सबसे ज्यादा असर मानगो नगर निगम के इलाकों में पड़ा है जहां जन‐जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के बाद विभिन्न इलाकों में भारी जलजमाव की स्तिथि उत्पन्न हुई. कई मोहोल्ले जलमग्न हो गए है. घरों में पानी प्रवेश करने से जनता को भरी क्षति हुई है इसका मुख्य कारण नालों का नियमित और उपयुक्त सफाई नहीं होना है. बरसात के बाद क्षेत्र में वर्षा जनित रोगों के खतरा बढ़ गया है. इसके रोकथाम के लिए तत्काल सभी क्षेत्रों में साफ सफ़ाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव प्रारंभ किया जाये
जद (यू) नेताओं ने सहायक नगर आयुक्त से मांग की तय समय के अंदर मानगो की सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे.
इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) जिला सचिव कन्हैया ओझा, विनोद सिंह, विकास कुमार साहनी, आकाश शाह, प्रेम सक्सेना, विनीत सिंह, संजीव सिंह, अशोक सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़, ममता सिंह, मनोज गुप्ता, जे पी सिंह, बिजेंद्र सिंह, नीरज साहू, मनोज ओझा, परविंदर राम, योगेन्द्र कुमार साहू, सागर दत्ता, सुष्मिता अभिजीत सेनापति, गणेश चंद्र, अवतार सिंह, सुनील महतो, अशोक कुमार, सुष्मिता सरकार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे