इवास मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस का झारखंड में पहला शोरूम का उदघाटन विधायक सरयू राय ने काशीडीह में फीता काट कर किया
RAYON PLUS द्वारा इवास मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस का पूरे झारखंड में पहला शोरुम का शुभारंभ मंगलवार को जमशेदपुर शहर के काशीडीह में किया गया इस शोरूम का उदघाटन जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया इस मौके पर विधायक श्री राय ने उक्त शो रूम की बेहतरी के लिए मंगल कामना किया

इवास मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस का झारखंड में पहला शोरूम का उदघाटन विधायक सरयू राय ने काशीडीह में फीता काट कर किया
जमशेदपुर – RAYON PLUS द्वारा इवास मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस का पूरे झारखंड में पहला शोरुम का शुभारंभ मंगलवार को जमशेदपुर शहर के काशीडीह में किया गया इस शोरूम का उदघाटन जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया इस मौके पर विधायक श्री राय ने उक्त शो रूम की बेहतरी के लिए मंगल कामना किया और उदघाटन समारोह में इवास मॉड्यूलर किचन के सबसे पहले कस्टमर शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र सिंह को बनने पर बधाई और शुभ कामनाएं दी । वहीं शोरूम के प्रोपराइटर एवं ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि झारखंड में मॉडुलर फर्नीचर की मांग बढ़ रही है जिसका प्रमुख कारण समय से प्रोडक्ट डिलीवरी कारपेंटर के तुल्य भाव , उत्तम क्वालिटी, दस साल की वारंटी तथा दो साल की फ्री सर्विस है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह भी देखा जा रहा है कि सिमटते परिवार में समय का अभाव, कारपेंटर द्वारा किया गया काम, असंतोष जनक क्वालिटी के कारण ब्रांड के तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ा है उन्होंने बताया कि शोरुम के उद्घाटन के दिन से आगामी एक सप्ताह तक ग्राहकों के लिए विशेष छूट भी दिया जा रहा है । उद्घाटन के मौके पर प्रोपराइटर अभय नारायण लाल, निवास कंपनी का ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार सह राजेश सिंह चद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे ।