इनर व्हील क्लबों ने मिलकर बनाया ‘अलोका वन’, दी भावभीनी विदाई
डिस्ट्रिक्ट 325 की इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर, जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर वेस्ट, जमशेदपुर ज़ेस्ट और जमशेदपुर अस्मिता ने मिलकर अपनी 2024-25 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी को उनके कार्यकाल की पूर्णता पर एक अनूठी सौगात दी

इनर व्हील क्लबों ने मिलकर बनाया ‘अलोका वन’ दी भावभीनी विदाई
जमशेदपुर- डिस्ट्रिक्ट 325 की इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर, जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर वेस्ट, जमशेदपुर ज़ेस्ट और जमशेदपुर अस्मिता ने मिलकर अपनी 2024-25 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी को उनके कार्यकाल की पूर्णता पर एक अनूठी सौगात दी
को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में ‘अलोका वन’ नामक एक सुंदर रोज़ गार्डन विकसित किया गया, जिसे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन को समर्पित किया गया। इस गार्डन के निर्माण में क्लब की अध्यक्षाएं – सारिका सिंह, मधुमिता सान्याल, पापिया चटर्जी, प्रीति गोयल और रीपा दत्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही आज अलकानंदा बक्शी ने स्वयं इस रोज़ गार्डन का उदघाटन किया। क्लब की सभी सदस्यों की उपस्थिति में यह क्षण अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा
इसके उपरांत होटल अल्कोर में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी को सभी क्लबों की ओर से एक स्मरणीय फेयरवेल दिया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर उनके सेवा भाव, नेतृत्व और प्रेरणादायी कार्यों के लिए उनका अभिनंदन किया। इस दौरान क्लब के सानोबर हसन, एग्नेस बॉयल, नेहा गुप्ता, मंजू रानी सिंह, कविता जैन, ज्योति भगत, पूनम अरोड़ा आदि लोग उपस्थित थे।