हुल दिवस के अवसर पर साहिबगंज के भोगनाडीह में आदिवासियों के ऊपर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के खिलाफ जदयू नेताओं ने सरकार को घेरा. उपायुक्त से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की
जनता दल (यूनाइटेड) एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया के नेतृत्व का में जद (यू) नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज जिला उपायुक्त से मिल झारखंड के राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपकर हुल दिवस के अवसर पर साहिबगंज के भोगनाडीह में स्थानीय आदिवासियों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच की मांग की

हुल दिवस के अवसर पर साहिबगंज के भोगनाडीह में आदिवासियों के ऊपर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के खिलाफ जदयू नेताओं ने सरकार को घेरा. उपायुक्त से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया के नेतृत्व का में जद (यू) नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज जिला उपायुक्त से मिल झारखंड के राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपकर हुल दिवस के अवसर पर साहिबगंज के भोगनाडीह में स्थानीय आदिवासियों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि 30 जून यानी कल हुल दिवस के मौके पर झारखंड के साहिबगंज के भोगनाडीह में अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु इकठ्ठा हुए आदिवासी भाई–बहन, बच्चे बुजुर्ग एवं अमर शहीद सिद्धू–कान्हू के वंशजों को पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियों से पीटा गया एवं उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए
इस घटना से झारखंड प्रदेश की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है. आदिवासी के वोट से सत्ता में आई हेमंत सोरेन सरकार ने आदिवासी मूलवासी को सबसे अधिक प्रताड़ित करने का कार्य किया है आदिवासियों को प्रताड़ित करने की यह पहली घटना नहीं है. इस राज्य में सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर सरकार द्वारा आदिवासियों के साथ क्रूरता की गई है. इन घटनाओं से यह प्रतीत होता है वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार तानाशाह की भूमिका निभा रही है.
जद (यू) नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है की वे इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार को बरखास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कार्रवाई करें.
इस मौके पर मुख्य रूप से जद (यू) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, सविता ठाकुर, सपना तांडी, नंदिनी नाग, महुआ चक्रवर्ती, ममता सिंह, भानु देवी, अर्जुन यादव, विजय सिंह, शंकर कर्मकार, दिलीप प्रजापति किशोर सिंह, सूरज हेंब्रम, सुलोचना देवी, अनिल गागरे, समारा खाल, लालमोहन इत्यादि उपस्थित थे.