Uncategorized

हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4अगस्त2025 को पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी पर जंबू अखाड़ा द्वारा चतुर्थ भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी

5001 महिला कलशयात्री करेंगी जंबू अखाड़ा स्थित बाबा लिंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक

हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4अगस्त2025 को पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी पर जंबू अखाड़ा द्वारा चतुर्थ भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी

5001 महिला कलशयात्री करेंगी जंबू अखाड़ा स्थित बाबा लिंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक

जमशेदपुर- आगामी 4अगस्त 2025 को पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध जंबू अखाड़ा द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जंबू अखाड़ा महिला इकाई की रितिका श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 4 अगस्त को पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी के अत्यंत पावन पुनीत अवसर पर अखाड़ा द्वारा भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा जंबू अखाड़ा कमेटी के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणवीर मंडल के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में शहर के भुइंयाडीह, नंद नगर,बागुनहातू बारीडीह, बिरसानगर , परसुडीह,टेल्को ,सोनारी ,बागबेड़ा विभिन्न जगहों से बस के माध्यम से महिलाएं मंदिर परिसर में सुबह 7 बजे आएँगी जहां उन्हें कलश, पुष्प और बेलपत्र का वितरण किया जाएगा। इसके बाद सभी महिलाओं को बस के माध्यम से स्वर्णरेखा नदी तट तक ले जाया जाएगा स्वर्णरेखा घाट पर सभी महिलाएं जल भर संकल्पित होकर मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर होते हुए एमजीएम हॉस्पिटल, बाराद्वारी अपेक्स हॉस्पिटल, कुम्हारपाड़ा होते हुए पुनः मंदिर परिसर भालुबासा पहुंचेगी।इस यात्रा में एक सेट डंका बाजा, एक सेट सिंग बाजा, एक अनाउंसिंग गाड़ी, एक डीजे गाड़ी, एक झांकी गाड़ी जिस पर भगवान शिव परिवार,की प्रस्तुति की जाएगी। एवं एक अलग गाड़ी में जमशेदपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी तत्पश्चात सभी कलशयात्री महिलाएं बाबा लिंगेश्वर नाथ पर जल अर्पण करेंगी मंदिर कमेटी द्वारा विशेष तौर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जलाभिषेक के लिए अरघा की व्यवस्था की गई है। कमेटी द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग वितरण किया जाएगा। साथ ही साथ शुद्ध शीतल जल शरबत एवं चाय की भी व्यवस्था शिव भक्तों के लिए की जायेगी। इस संवाददाता सम्मेलन में आरती मुखी, रंजीत राय ,सुलोचना मुंडा एवं संध्या दास उपस्थित थीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!