होटल केनेलाइट साकची में रोटरी क्लब आप जमशेदपुर मिड टाउन का चालीसवाँ इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न हुआ
रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए रोटेरियन राजेश्वर को अध्यक्ष और रोटेरियन गोपाल कृष्ण को सचिव चुना गया इसके साथ ही साथ ही बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का भी इंस्टॉलेशन रोटेरियन पीडीजी प्रतीम बनर्जी ने सबको शपथ दिला कर किया.रोटेरियन मोइन खान को ट्रेजर, रोटेरियन आशीष दास को क्लब एडमिनिस्ट्रेशन एवं फैसिलिएटर रोटेरियन प्रीति सैनी को सर्विस प्रोजेक्ट नेक्स्ट जैन रोटेरियन शिवा रामा राव को पब्लिक इमेज, रोटेरियन दामिनी उपाध्याय को मेंबरशिप रोटेरियन सरिता राय को वोकेशनल सर्विस का डायरेक्टर और रोटेरियन दिनेश जायसवाल को सार्जेंट आर्म्स बनाया गया है

जमशेदपुर- आज होटल केनेलाइट साकची में रोटरी क्लब आप जमशेदपुर मिड टाउन का चालीसवाँ इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न हुआ रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए रोटेरियन राजेश्वर को अध्यक्ष और रोटेरियन गोपाल कृष्ण को सचिव चुना गया इसके साथ ही साथ ही बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का भी इंस्टॉलेशन रोटेरियन पीडीजी प्रतीम बनर्जी ने सबको शपथ दिला कर किया.रोटेरियन मोइन खान को ट्रेजर, रोटेरियन आशीष दास को क्लब एडमिनिस्ट्रेशन एवं फैसिलिएटर रोटेरियन प्रीति सैनी को सर्विस प्रोजेक्ट नेक्स्ट जैन रोटेरियन शिवा रामा राव को पब्लिक इमेज, रोटेरियन दामिनी उपाध्याय को मेंबरशिप रोटेरियन सरिता राय को वोकेशनल सर्विस का डायरेक्टर और रोटेरियन दिनेश जायसवाल को सार्जेंट आर्म्स बनाया गया है इस मौके पर रोटरी क्लब आप जमशेदपुर मिडटाउन में 7 नए मेंबर्स का भी जॉइनिंग और शपथ ग्रहण हुआ इस मौके पर हरि किशोर वाइस प्रेसिडेंट नुवोको सीमेंट जोजोबेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे अपने अध्यक्ष भाषण में रोटेरियन राजेश्वर जायसवाल ने आने वाले वर्ष में रोटरी क्लब की और से समाज और कम्युनिटी सेवा शिक्षा,पर्यावरण,स्वास्थ्य,मदर एंड चाइल्ड केयर सैनिटेशन इत्यादि के ज्वलंत समस्याओं में समर्पित काम करने का संकल्प लिया है मुख्य अतिथि श्री हरि किशोर ने भी रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाज सेवा की प्रशंसा की और इसके लिए पिछली टीम को बधाई दी और आने वाली टीम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जमशेदपुर के सभी क्लब के अध्यक्ष, सेक्रेटरी, रोटेरियन शरद चन्द्रन, सहायक गवर्नर रोटेरियन देवेंदर नाथ जेना और समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे