हल्का कर्मचारी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु आयोजित साप्ताहिक कैंप में 39 मामलों का त्वरित निपटारा
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी परिसर में हल्का कर्मचारी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है

हल्का कर्मचारी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु आयोजित साप्ताहिक कैंप में 39 मामलों का त्वरित निपटारा
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी परिसर में हल्का कर्मचारी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है
आज आयोजित इस साप्ताहिक कैंप में जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 39 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कर आवेदकों को राहत प्रदान की गई। शेष 31 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
अब तक इन साप्ताहिक शिविरों के माध्यम से कुल 2273 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1961 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। वहीं 311 आवेदनों पर कार्रवाई प्रक्रिया में है।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैंप में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े।