हिंदी विभाग से सेमेस्टर तीन की छात्रा सपना ने रचा इतिहास
जब हौसले बुलंद होते हैं, संघर्ष विचलित नहीं करते। परिस्थिति चाहे कितनी ही प्रतिकूल हो, अप्रतिम सफलता ज़रूर हाथ लगती है। इस बात को सचकर दिखाया है हिंदी-विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय सेमेस्टर 3 की छात्रा सपना तीयु ने। सपना ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)में अप्रत्याशित सफलता अर्जित की है

हिंदी विभाग से सेमेस्टर तीन की छात्रा सपना ने रचा इतिहास
जब हौसले बुलंद होते हैं, संघर्ष विचलित नहीं करते। परिस्थिति चाहे कितनी ही प्रतिकूल हो, अप्रतिम सफलता ज़रूर हाथ लगती है। इस बात को सचकर दिखाया है हिंदी-विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय सेमेस्टर 3 की छात्रा सपना तीयु ने। सपना ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)में अप्रत्याशित सफलता अर्जित की है
कठिनाइयों से लड़ती हुई, तकलीफों को ठेंगा दिखाते हुए कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और अनुशासित रहकर उसने अपने पहले ही प्रयास में पात्रता के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी प्राप्त किया है। सपना शुरु से ही मेधावी छात्रा रही हैं। मैट्रिक में भी गणित विषय में पूरे 100 अंक सपना को मिले थे। सपना चित्रकला में भी सिद्धहस्त है। जिस प्रकार वे कोरे कागज पर चित्रों को जीवंत कर देती है, वह किसी कमाल से कम नहीं। विभाग की पूर्व छात्रा मुनि लागुरी ने भी लगातार तीन बार नेट क्वालीफाई कर विभाग को गौरान्वित किया तथा पूर्व शिक्षण सहायिका पिंकी कुमारी ने भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिंदी-विभाग का मान बढ़ाया
विभाग द्वारा नेट की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विभागाध्यक्षा, हिंदी-विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय डॉ. भारती कुमारी ने अपने अभिभाषण में प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस क्षण को ऐतिहासिक क्षण बताया और विभाग के छात्र-छात्राओं को सदैव बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सफल विद्यार्थी सपना तीयु और मुनि लागुरी को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। सफल विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और बताया कि उनकी सफलता के पीछे शिक्षिका सुमली लोहरा और देवेन्द्र कु. मिश्रा का मार्ग दर्शन रहा। साथ-ही साथ विभागाध्याक्षा के सहयोग और प्रेरणा की वजह से ही यह संभव हो पाया। इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष कुमार ने अपने संबोधन में शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में शिक्षण सहायक अरविन्द दास, अनिता तोपनो की उपस्थिति रही। कुलपति डॉ अंजिला जिला गुप्ता ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है