‘गुड्डू रंगीला’ और ‘सोनी साहनी’ द्वारा गाया हुआ गीत ‘भोला और भारत के पावर’ रिलीज़ हुआ
टीम फिल्म्स’ के संयोजक ‘सुनील सिंह’ द्वारा लिखित गीत ‘भोला और भारत के पावर’ लोकप्रिय गायक ‘गुड्डू रंगीला’ और ‘सोनी साहनी’ के युगल स्वरों में ‘टी एफ चैनल’ द्वारा रिलीज़ हुआ

‘गुड्डू रंगीला’ और ‘सोनी साहनी’ द्वारा गाया हुआ गीत ‘भोला और भारत के पावर’ रिलीज़ हुआ
‘टीम फिल्म्स’ के संयोजक ‘सुनील सिंह’ द्वारा लिखित गीत ‘भोला और भारत के पावर’ लोकप्रिय गायक ‘गुड्डू रंगीला’ और ‘सोनी साहनी’ के युगल स्वरों में ‘टी एफ चैनल’ द्वारा रिलीज़ हुआ
इस अलग प्रकार के गीत की परिकल्पना भोजपुरी भाषा के चर्चित गीतकार ‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ द्वारा की गई है. प्रतिष्ठित संगीतकार ‘विकास शर्मा’ ने इस गीत को सुरों से सजाया है. ‘एस एस भारती’ और ‘सुरजीत’ ने इस एल्बम के निर्माण में सहयोग दिया है.
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ ने बताया कि आजकल रिलीज़ हो रहे एल्बमों की भीड़ में यह गीत ‘भगवान् शिव’ एवं ‘भारत देश की शक्ति’ के अद्भुत समन्वय को ध्यान में रख कर ‘सुनील सिंह’ द्वारा रचा गया है. भोजपुरी भाषा से प्रेम करने वाले एवं ह्रदय में ईश्वर और देश से प्रेम करने वाले श्रोताओं को उक्त गीत निश्चित रूप से प्रभावित करेगा और एक नया इतिहास बनाएगा.