गोविंदपुर में डेंगू और बरसाती बीमारियों का प्रकोप जिला परिषद् डॉ परितोष ने निजी खर्च से चलाया स्वच्छता अभियान जनता से सहयोग की अपील
उन्होंने सिंगल एवं डबल रूम हाउसिंग कॉलोनी के नागरिकों से अपील करते हुए कहा की इन क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है मगर जनता कचरे को खुले में फेक रहे है और 80 रुपया मासिक शुल्क नहीं देना चाहते है जिससे इन जगहों पर भी गंदगी का अंबार है जिससे लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है 1000 घरों में मात्र 400घर शुल्क का भुगतान कर रहे है जिससे आने वाले दिन में यह सुविधा बंद हो सकती है

जमशेदपुर-गोविंदपुर में डेंगू और बरसाती बीमारियों का प्रकोप जिला परिषद् डॉ परितोष ने निजी खर्च से चलाया स्वच्छता अभियान जनता से सहयोग की अपील
डॉ परितोष ने कहा कि इस अभियान के तहत सामुदायिक विकास मैदान, बंगाल स्वीट्स के सामने,हाट बाज़ार,मार्केट रोड, तीनतल्ला , जनता फ्लैट, एल आई जी,विवेक विद्यालय के समीप जगहों से कचरे को हटाने का प्रयास है । यह अभियान तीन दिन तक चलेगा उन्होंने सिंगल एवं डबल रूम हाउसिंग कॉलोनी के नागरिकों से अपील करते हुए कहा की इन क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है मगर जनता कचरे को खुले में फेक रहे है और 80 रुपया मासिक शुल्क नहीं देना चाहते है जिससे इन जगहों पर भी गंदगी का अंबार है जिससे लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है 1000 घरों में मात्र 400घर शुल्क का भुगतान कर रहे है जिससे आने वाले दिन में यह सुविधा बंद हो सकती है