एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय 23वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का महा आयोजन भारत देश की मेजबानी में होना सुनिश्चित हुआ है
23वें एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 हेतु तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर का चयन किया गया है। जहां इस चैंपियनशिप का आयोजन आगामी नवंबर 2025 माह में होना सुनिश्चित है। इस चैंपियनशिप में एशिया महादेश के लगभग 25 देश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों की आने की स्वीकृति है। इस अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन की सफलता को लेकर मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के शीर्ष प्रतिनिधियों की दो दिवसीय आवश्यक बैठक का आयोजन 17और18 जून 2025 को चेन्नई शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ

चेन्नई- एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय 23वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का महा आयोजन भारत देश की मेजबानी में होना सुनिश्चित हुआ है
23वें एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 हेतु तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर का चयन किया गया है। जहां इस चैंपियनशिप का आयोजन आगामी नवंबर 2025 माह में होना सुनिश्चित है। इस चैंपियनशिप में एशिया महादेश के लगभग 25 देश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों की आने की स्वीकृति है। इस अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन की सफलता को लेकर मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के शीर्ष प्रतिनिधियों की दो दिवसीय आवश्यक बैठक का आयोजन 17और18 जून 2025 को चेन्नई शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ सफल आयोजन को लेकर कई समितियां का गठन किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से जिम्मेवारियों का वहन करने के लिए मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष शहर के जाने-माने व्यवसाय एवं समाजसेवी और पूर्व खिलाड़ी विजय सिंह और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव एवं जमशेदपुर के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट एस के तोमर को *मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाओं* की अहम जिम्मेवारी से नवाजा गया है। बैठक में मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (MAFI) के महासचिव और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव सिवा प्रगसम सिवासंबो (मलेशिया) ने आशा व्यक्त करते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है