एनसीपी पार्टी द्वारा मानगो आज़ाद बस्ती में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि एसी और ओबीसी वर्ग जिनकी संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन आरक्षण का लाभ उन्हें संख्या के अनुपात में मिल नहीं रही है। इसलिए तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा एसी और खासकर ओबीसी जाती के आरक्षण सीमा को बढ़ाने की मांग की जा रहा है

जमशेदपुर- आज एनसीपी पार्टी द्वारा मानगो आज़ाद बस्ती में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि एसी और ओबीसी वर्ग जिनकी संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन आरक्षण का लाभ उन्हें संख्या के अनुपात में मिल नहीं रही है। इसलिए तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा एसी और खासकर ओबीसी जाती के आरक्षण सीमा को बढ़ाने की मांग की जा रहा है। ताकि ओबीसी जाती के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और आवास राजनीतिक सभी क्षेत्रों में आरक्षण का लाभ देकर उन्हें मुख्य धारा में जल्द से जल्द लाया जा सके। लेकिन हमारा लक्ष्य यह है कि अगर आरक्षण कि तय सीमा को बढ़ाकर 100% भी कर दिया जायेगा फिर इसका उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा जिनके पास उनके जाति का प्रमाण पत्र ही नहीं होगा । क्योंकि बिना प्रमाण-पत्र के वह सभी लोग उस जाति के होने के बावजूद भी उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। क्योंकि बिना जाती प्रमाण-पत्र के सभी लोगों कि गिनती सामान्य श्रेणी में होगी। इसलिए सबसे पहले इन लोगों का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। क्योंकि झारखंड में ही एससी और ओबीसी वर्ग के बिना प्रमाण-पत्र के लोगो कि संख्या लगभग 38% है। इसलिए वर्षों से बिना प्रमाण-पत्र होने के कारण अपने जाती में जन्म लेने के बावजूद भी उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और संविधान द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वे सभी लोग वंचित हैं। इसलिए हमारी सरकार से यह मांग है कि अविलंब सर्वे कराया जाए एवं वंचित लोगों कि सूची बनाकर वैसे 38% लोगों को प्रमाण-पत्र जारी कर उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार दिलाया जाए कार्यक्रम में अनवर हुसैन मोहम्मद रिजवान तेजपाल सिंह टोनी रिजवान अहमद फ़ैज़ मुख्य रूप से उपस्थित थे उक्त जानकारी डा पवन पांडेय राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एनसीपी युवा मोर्चा ने दी है