Uncategorized

एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित “विद्युत वायरिंग घरेलू और औद्योगिक अनुप्रयोग” पर पांच दिवसीय कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न

एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित “विद्युत वायरिंग घरेलू और औद्योगिक अनुप्रयोग” पर पांच दिवसीय कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न

जमशेदपुर – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा “विद्युत वायरिंग , घरेलू और औद्योगिक अनुप्रयोग” विषय पर दिनांक 7 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला 2025 का शुक्रवार को सफलता पूर्वक समापन हो गया । कार्यशाला के अंतिम दिन जमशेदपुर के आसपास के गांव एवं पॉलिटेक्निक और इंडो डेनिस टूल रूम के करीब 50 छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से घरेलू एवं औद्योगिक विद्युत वायरिंग की तकनीकी जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

समापन कार्यक्रम के दौरान प्रो. डॉ. सतीश कुमार (डीन, आरएंडसी) ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को नवाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दिया। वहीं कार्यक्रम का समग्र मार्गदर्शन विभाग की अध्यक्षया डॉ मधु सिंह द्वारा किया गया। उनके तकनीकी दिशा-निर्देशों ने इस कार्यशाला को और अधिक व्यावहारिक और प्रभावशाली बनाया कार्यक्रम की संयोजक टीम में शामिल डॉ. आलोक प्रियदर्शी और डॉ. अनन्यो भट्टाचार्य शामिल थे । वहीं प्रो आलोक प्रियदर्शी योजना से लेकर कार्यान्वयन तक कार्यशाला की संपूर्ण रूपरेखा का सफल संचालन किया कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में डॉ. रवि भूषण और डॉ. शुभांशु कुमार तिवारी रहे जिन्होंने तकनीकी सत्रों, प्रयोगात्मक अभ्यासों और प्रतिभागियों की आवश्यकताओं का उत्कृष्ट समन्वय सुनिश्चित किया। इस कार्यशाला की सफलता में पीएचडी शोधार्थियों का भी अहम योगदान रहा। रंजन कुमार, आनंद कुमार, अमित, राजेश कुमार और अमित भारती ने तकनीकी, पंजीकरण,लॉजिस्टिक्स और ग्राउंड समन्वय से संबंधित सभी कार्यों को अत्यंत कुशलता से संभाला। पूर्ण रूप से विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला ने प्रतिभागियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान से परिचित कराया, बल्कि उन्हें वास्तविक वायरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों का अनुभव भी प्रदान किया। एनआईटी जमशेदपुर का यह प्रयास विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से दक्ष एवं उद्योग-तैयार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।आज के समापन समारोह की विशेषताएं रही कि ,छात्रों को टाटा स्टील के मैनेजर आलोक सिंह ने भी संबोधित किया और क्लास लिया। संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सुधार और अधिकारियो के द्वारा एक एमओयु भी साइन किया जा रहा है जिसमें गांव के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!