एक्सएलआरआइ में टाटा वन एमजी के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छात्रों, कर्मचारियों और परिजनों ने लिया हिस्सा
समग्र विकास और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक्सएलआरआइ- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर ने टाटा वन एमजी के सहयोग से दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस पहल का नेतृत्व स्टूडेंट वेलबिइंग कमेटी ने किया. इससे पूर्व 5 जुलाई 2025 को एक्सएलआरआइ और टाटा वन एमजी के बीच एक एमओयू हुआ. उक्त एमओयू के बाद औपचारिक रूप से उक्त शिविर का उदघाटन किया गया

एक्सएलआरआइ में टाटा वन एमजी के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छात्रों, कर्मचारियों और परिजनों ने लिया हिस्सा
जमशेदपुर- समग्र विकास और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक्सएलआरआइ- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर ने टाटा वन एमजी के सहयोग से दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस पहल का नेतृत्व स्टूडेंट वेलबिइंग कमेटी ने किया. इससे पूर्व 5 जुलाई 2025 को एक्सएलआरआइ और टाटा वन एमजी के बीच एक एमओयू हुआ. उक्त एमओयू के बाद औपचारिक रूप से उक्त शिविर का उदघाटन किया गया. शिविर में 499 रुपये से 1999 रुपये तक की कीमत वाले चार विशेष नॉन-फास्टिंग हेल्थ पैकेज उपलब्ध कराए गए, जिनमें सीबीसी, एचबीए1सी, थायरॉइड, लिपिड प्रोफाइल सहित कई महत्वपूर्ण जांचें शामिल थी.
इस दो दिवसीय शिविर में कुल 215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें छात्र, शिक्षक, कर्मचारी, उनके परिजन एवं सुरक्षा कर्मी शामिल थे संस्थान ने सभी प्रथम वर्ष के छात्रों और सिक्योरिटी स्टाफ के लिए 499 रुपये वाला बेसिक हेल्थ पैकेज निःशुल्क उपलब्ध कराया. इस मौके पर डीन एडमिन डॉ. फादर डोनाल्ड डीसिल्वा, एस.जे., डीन ने कहा कि एक्सएलआरआइ में हम मानते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है स्वस्थ शरीर के बिना स्वस्थ मस्तिष्क की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि टाटा 1एमजी के साथ मिलकर आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर हमारे समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है.