एग्रीको दुर्गापूजा कमेटी की वार्षिक आमसभा संपन्न भव्य दुर्गोत्सव मनाने एवं तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
एग्रीको दुर्गापूजा कमेटी की वार्षिक आमसभा सोमवार को एग्रीको क्लब हाउस में अध्यक्ष वाई.पी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत बीते वर्ष सम्पन्न हुए दुर्गापूजा के आय-व्यय लेखा-जोखा की प्रस्तुति से हुई, जिसे सहायक कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय ने सदस्यों के समक्ष रखा जिसे आम सहमति से पारित किया गया। कमेटी की ओर से बीते वर्ष दुर्गापूजा आयोजन में सहयोग देने वाले शहर के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, शुभचिंतकों और कमेटी के समर्पित सदस्यों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया

एग्रीको दुर्गापूजा कमेटी की वार्षिक आमसभा संपन्न भव्य दुर्गोत्सव मनाने एवं तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
जमशेदपुर- एग्रीको दुर्गापूजा कमेटी की वार्षिक आमसभा सोमवार को एग्रीको क्लब हाउस में अध्यक्ष वाई.पी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत बीते वर्ष सम्पन्न हुए दुर्गापूजा के आय-व्यय लेखा-जोखा की प्रस्तुति से हुई,
जिसे सहायक कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय ने सदस्यों के समक्ष रखा जिसे आम सहमति से पारित किया गया। कमेटी की ओर से बीते वर्ष दुर्गापूजा आयोजन में सहयोग देने वाले शहर के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, शुभचिंतकों और कमेटी के समर्पित सदस्यों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पश्चात इस वर्ष के दुर्गा पूजा को और अधिक भव्य और आकर्षक रूप में आयोजित करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विविध सुझावों के माध्यम से आयोजन को और बेहतर बनाने की दिशा में अपने विचार रखे। इस बार पंडाल निर्माण हेतु 12,50,000/- रुपये और प्रतिमा निर्माण हेतु 1,80,000/- रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेला और अधिक विस्तृत और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का बेहतर अनुभव मिल सके
आमसभा का संचालन महामंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष संजय सिंह ‘बबलू’ ने किया।
बैठक में पूजा कमेटी के सैकड़ों सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सौरव सेन, बप्पा, अभिषेक डे, राजन, अमित उपाध्याय, लालू, शिबू बनर्जी, जयराज रजक, सतीश मुखी, राहुल सिंह, अनिल पांडेय, रतन बोस, छोटन चौबे, रमेश पांडेय, अरुण, कालिका सिंह, कार्तिक लकड़ा, बाला दुबे, राजू पटेल, सोहन लाल, पप्पी, रविन्द्र ठाकुर, पप्पू सिंह, राजन कैब्रतो, संतोष झा, जे. बेहरा, संतोष, बिपुल सिंह, प्रसनजीत बनर्जी, अजय, प्रसनजीत सेठ, अनिमेष सिंह, अमन सिंह, अमन, देव प्रकाश, शैंकी, रवि, अभिषेक मिश्रा, ललित जांघेल, ईश्वर, अजीत झा, नरेश राव, राणा सिंह, राजन पटेल, चितरंजन तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, राकेश सिंह (मास्टर), सोमनाथ देव, नवीन, संतु, रमेश अग्रवाल, लखविंद्र सिंह, जयशंकर सिंह, पी.एस. राजू, निरंजन माझी, जे.पी. सिंह, चंदर, प्रमोद कुमार, शिवा राजू, लड्डी, संजय, गोपाल सिंह एवं ओ.पी. शर्मा मौजूद रहे।