Uncategorized

ईएमबीटी-2025 का समापन सत्र सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर में संपन्न

सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "खनिज परिशोधन प्रौद्योगिकियों में उभरते रुझान (ईएमबीटी-2025)" का समापन समारोह आज सीएसआईआर-एनएमएल के सभागार में संपन्न हुआ

ईएमबीटी-2025 का समापन सत्र सीएसआईआर एनएमएल जमशेदपुर में संपन्न

जमशेदपुर- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “खनिज परिशोधन प्रौद्योगिकियों में उभरते रुझान (ईएमबीटी-2025)” का समापन समारोह आज सीएसआईआर-एनएमएल के सभागार में संपन्न हुआ।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 22 संस्थानों और संगठनों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कुल 66 तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। प्रमुख प्रायोजकों में टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, बोलडेटा, सेंट-गोबैन, हिंदुस्तान कॉपर तथा एरिज़ इंडिया शामिल रहे। सम्मेलन के दूसरे दिन कई प्रमुख विषयों पर प्लेनरी एवं कीनोट व्याख्यान आयोजित किए गए। साथ ही, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने सभी प्रतिनिधियों और वक्ताओं का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने एनएमएल के खनिज परिशोधन प्रभाग की उन्नत सुविधाओं और विविध विशेषज्ञता को रेखांकित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार , निदेशक (भूविज्ञान), खान एवं भूविज्ञान विभाग, झारखंड सरकार ने उन्नत परिशोधन तकनीकों की आवश्यकता पर बल दिया, विशेषकर खनन मंत्रालय द्वारा हाल ही में अधिसूचित 24 महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों की पृष्ठभूमि में। उन्होंने ग्रेफाइट और लिथियम की खोज के क्षेत्र में झारखंड की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया।

ईएमबीटी-2025 के संयोजक डॉ. आर.के. रथ ने प्रतिभागियों एवं प्रायोजकों से प्राप्त सुझावों के साथ फीडबैक सत्र का संचालन किया।

ईएमबीटी-2025 के अध्यक्ष डॉ. डी.के. मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि एनएमएल के हीरक जयंती और प्लैटिनम जयंती समारोहों के अवसर पर भी खनिज परिशोधन प्रभाग द्वारा इसी प्रकार के सम्मेलन आयोजित किए गए थे।

ईएमबीटी-2025 के तकनीकी सत्रों के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

तीन दिवसीय ईएमबीटी-2025 के तकनीकी सत्र निम्नलिखित हैं:

सत्र A1: उन्नत परिशोधन तकनीकें
विजेता: विग्नेश. वी, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

सत्र A2: महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों की प्रोसेसिंग
विजेता: अक्षय कुमार, सीएसआईआर-एनएमएल

सत्र B2: खनिज परिशोधन में एआई/एमएल का अनुप्रयोग
विजेता: पी. राजोदिया, एएम/एनएस इंडिया, हजीरा

सत्र C1: शुष्क परिशोधन (ड्राई बेनीफिसिएशन)
विजेता : एस.के. चौरसिया, एनएमडीसी लिमिटेड

सत्र C2: कोयला परिशोधन (कोल प्रिपरेशन)
विजेता: नीरज कुमार, टाटा स्टील लिमिटेड

सत्र D1: उन्नत परिशोधन तकनीकें
विजेता: करमजीत शर्मा, एएम/एनएस इंडिया, हजीरा

सत्र D2: महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों की प्रोसेसिंग
विजेता: मोनिका साहू, सीएसआईआर-एनएमएल

पोस्टर सत्र के विजेता:

विजेता पुरस्कार: बी.सी. वेंकटेश्वरलु, डालमिया सीमेंट लिमिटेड
प्रथम उपविजेता: पी. बारिक, सीएसआईआर-एनएमएल
द्वितीय उपविजेता: अपूर्वा अदिति, सीएसआईआर-एनएमएल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!