धनबाद में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन “नई उमंग” रहा ऐतिहासिक और भव्य सफलता का प्रतीक
पूर्वी सिंहभूम से लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया
धनबाद में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन “नई उमंग” रहा ऐतिहासिक और भव्य सफलता का प्रतीक
पूर्वी सिंहभूम से लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नौवां अधिवेशन “नई उमंग”, धनबाद के राज विलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर में अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह अधिवेशन न केवल मारवाड़ी समाज के संगठनात्मक एकजुटता का उदाहरण बना, बल्कि विचार, संवाद, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के स्तर पर भी एक नई ऊर्जा प्रदान करने वाला आयोजन सिद्ध हुआ। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में एक शानदार एवं भव्य अधिवेशन आयोजन हुआ। इस अधिवेशन में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री ने नए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को शपथ दिलाई।
इस ऐतिहासिक अधिवेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। इस बार के अधिवेशन में जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले से लगभग 80 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 की प्रांतीय कार्यसमिति में पूर्वी सिंहभूम से 58 सदस्यों को दायित्व देकर उन्हें गौरवान्वित किया गया। यह जिले के लिए सम्मान की बात है और पूरे संगठन के लिए प्रेरणा का स्रोत भी।
पूर्वी सिंहभूम से नामित 58 सम्मानित सदस्यगण इस प्रकार हैं:
1) परामर्शदात्री समिति
• श्री रामकृष्ण चौधरी
• श्री मुरलीधर केडिया
• श्री मुकेश मित्तल
• श्री संतोष खैतान
• श्री छित्तरमल धूत
• श्री अशोक मोदी
• श्री संतोष अग्रवाल (साकची)
• श्री संजय पलसानिया
• श्री दिनेश अग्रवाल (मुन्ना)
2) संरक्षक
• श्री निर्मल काबरा (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष)
3) संगठन महामंत्री
• श्री सुरेश सोंथालिया
4) प्रांतीय उपाध्यक्ष
• श्री नंद किशोर अग्रवाल
5) संयुक्त महामंत्री
• श्री बिमल अग्रवाल (गम्हरिया)
• श्री भोला चौधरी
6) कार्यसमिति सदस्य
• श्री सुरेश आगीवाल (बिस्टुपुर)
• श्री नरेश खंडेलवाल
• श्री आलोक चौधरी
• श्री विजय आनंद मूनका
• श्री प्रकाश जोशी
• श्री किशोर गोलेछा
• श्री विजय खेमका
• श्री सुशील अग्रवाल (जादूगोड़ा)
7) विशेष एवं स्थाई आमंत्रित सदस्य
• श्री इंदर अग्रवाल
• श्री राजकुमार अग्रवाल (चंदुका)
• श्री अरुण बाकरेवाल
• श्री दीपक भालोटिया
• श्री उमेश कांवटिया
• श्री बोधुराम शर्मा (सेवड़ा)
• श्री अशोक गोयल
• श्री सुरेश देबुका
• श्री प्रमोद सरायवाला
• श्री बिश्वनाथ शर्मा
• श्री अनिल रिंगसिया
• श्री बिमल रिंगसिया
• श्री मुकेश मित्तल (जुगसलाई)
• श्री संजय अग्रवाल (घाटशिला)
• श्री आनंद गोयल (घाटशिला)
• श्री चतुर्भुज अग्रवाल (जादूगोड़ा)
• श्री गणेश रुंगटा (चाकुलिया)
8) प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क विभागीय मंत्री
• श्री अंकुश जवानपुरिया
• श्री वीरेंद्र कुमार मूनका
9) सदस्यता विभागीय मंत्री
• श्री अंकित मोदी
10) जनसहयोग विभागीय मंत्री
• श्री महेश छापोलिया
• श्री आनंद चौधरी
11) महिला प्रकोष्ठ विभागीय मंत्री
• श्रीमती अनिता अग्रवाल (गम्हरिया)
• श्रीमती ज्योति अग्रवाल (साकची)
• श्रीमती रानी अग्रवाल (भालूबासा)
12) तकनीकी एवं वेबसाइट विभागीय मंत्री
• श्री अनिल अग्रवाल (गैलेक्सी)
13) गृह पत्रिका विभागीय मंत्री
• श्री नरेश अग्रवाल (सोनारी)
14) संगठन एवं संस्कृति विभागीय मंत्री
• श्री हरि मित्तल
• श्री नवीन अग्रवाल (भालूबासा)
15) कानूनी सलाह विभागीय मंत्री
• श्री धर्म चंद्र पोद्दार
• श्री श्रवण देबुका
16) राजनीतिक विभागीय मंत्री
• श्री सुरेश शर्मा (भालूबासा)
17) शिक्षा विभागीय मंत्री
• श्री दीपक अग्रवाल (गोलमुरी)
18) साहित्य एवं शोध विभागीय मंत्री
• श्रीमती नीलम पेड़ीवाल (शिक्षिका)
19) गौ सेवा विभागीय मंत्री
• श्री महेश गोयल (महासचिव, टाटानगर गौशाला)
20) प्रशासनिक समन्वय विभागीय मंत्री
•श्री सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना)
अधिवेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने खुले सत्र में प्रस्ताव पेश किया कि मारवाड़ी समाज में दिन में विवाह की परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु समाज के लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाए। इस प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होने के पश्चात आम सभा द्वारा सर्वसम्मिति से पास किया गया। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम जिले की ओर से नए अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर, जिला द्वारा बनाये हुए 107 नए सदस्यों का सदस्यता शुल्क का चेक भी सौंपा गया।
नई उमंग अधिवेशन की यह सफलता और पूर्वी सिंहभूम जिला के सदस्यों की प्रभावी भागीदारी पूरे झारखंड के मारवाड़ी समाज के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई एवं संगठन को समर्पित कार्य हेतु शुभकामनाएं