Uncategorized

चर्चाओं के बीच : गायिका अनुप्रिया चटर्जी

फिल्म 72 ऑवर्स विथ सुखविंदर सिंह' (बायोपिक फिल्म) 'प्यार के दो नाम' और पंजाबी फिल्म 'प्रॉपर पटोला' के अलावा टीवी धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूँ', 'मधुबाला', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'दो दिल एक जान', 'क्रेज़ी स्टुपिड इश्क' और 'मायके से बंधी डोर' जैसे शो में भी अपनी गायकी का कमाल दिखा चुकी

चर्चाओं के बीच : गायिका अनुप्रिया चटर्जी

मुबई- फिल्म 72 ऑवर्स विथ सुखविंदर सिंह’ (बायोपिक फिल्म) ‘प्यार के दो नाम’ और पंजाबी फिल्म ‘प्रॉपर पटोला’ के अलावा टीवी धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूँ’, ‘मधुबाला’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘दो दिल एक जान’, ‘क्रेज़ी स्टुपिड इश्क’ और ‘मायके से बंधी डोर’ जैसे शो में भी अपनी गायकी का कमाल दिखा चुकी

गायिका और नृत्यांगना अनुप्रिया चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। बनारस (उत्तरप्रदेश) की मूल निवासी अनुप्रिया चटर्जी पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपनी मधुर आवाज़ और बेहतरीन नृत्य द्वारा एक अलग पहचान बना चुकी हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संगीत और कथक की औपचारिक शिक्षा लेने वाली अनुप्रिया का पारिवारिक माहौल भी गीत-संगीत से रमा हुआ रहा जिसने उनकी प्रतिभा को बचपन से ही दिशा दी विदित हो कि अपनी कला के विस्तार के लिए अनुप्रिया मुंबई आईं और यहीं से उनके कैरियर ने नई उड़ान भरी। शुरुआत में मशहूर संगीतकार प्यारे लाल के शिष्य और प्रख्यात वायलिन वादक सुरेंद्र सिंह अत्रा से उनकी मुलाकात हुई। यहीं से उनके गायन का सिलसिला पेशेवर स्तर पर शुरू हुआ। नृत्य में भी अनुप्रिया ने विशिष्ट प्रशिक्षण लिया है। प्रसिद्ध कथक सम्राट बिरजू महाराज की शिष्या रेणु शर्मा से उन्होंने कथक सीखा और उनकी अगुवाई में कई मंचों पर प्रस्तुति दी। उन्होंने सोमा घोष के म्यूजिक वीडियो बनारसिया में भी नृत्य किया। गायन और नृत्य दोनों में निपुण अनुप्रिया की खास रुचि गायन में है।

उन्होंने ललित पंडित, शान, अनूप जलोटा, जावेद अली और कई अन्य बड़े गायकों के साथ लाइव शो किए हैं। वह भारत ही नहीं, विदेशों में भी अपने संगीत शो करती रहती हैं। उनके शो में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जैसे दिग्गज भी मुख्य अतिथि रह चुके हैं। अनुप्रिया ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी वर्ज़न के लिए गीत गाए, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली। उन्ही के सानिध्य में रहते हुए उनकी मुलाकात गायिका आशा भोंसले से भी हुई और आशा ताई ने उनके गायन की खुले दिल से प्रशंसा की। उनकी आवाज़ म्यूजिक वीडियो ‘ये जुनून इश्क का’ और ‘रंग शर्बतों का’ में भी सुनने को मिली इसके अलावा उन्होंने आस्था, संस्कार, दिव्या और इनबॉक्स म्यूजिक जैसे चैनलों के लिए भी कई गीत रिकॉर्ड किए हैं। अनुप्रिया ने हिंदी,मराठी, गुजराती बंगाली, ओड़िया, कन्नड़, तमिल, भोजपुरी, तेलगु पंजाबी और राजस्थानी भाषाओं में गाने गाए हैं फिलवक्त अनुप्रिया के कई म्यूजिक शो लाइन अप हैं और जल्द ही एक फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग भी आने वाला है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!