बिजली विभाग के जनरल मैनेजर से मिले पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह
बालीगुमा पावर ग्रिड से अब तक सीधे नहीं जोड़ा गया कुंवरबस्ती सब स्टेशन को सोमवार को लगभग तीन घंटे थी बिजली बाधित , बिना लैब में चेक किए लगाया जा रहा है बेनटेक कंपनी का प्रीपेड स्मार्ट मीटर

बिजली विभाग के जनरल मैनेजर से मिले पूर्व भाजपाई विकास सिंह कहा बालीगुमा पावर ग्रिड से अब तक सीधे नहीं जोड़ा गया कुंवरबस्ती सब स्टेशन को सोमवार को लगभग तीन घंटे थी बिजली बाधित
बिना लैब में चेक किए लगाया जा रहा है बेनटेक कंपनी का प्रीपेड स्मार्ट मीटर
जमशेदपुर- भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने बिजली विभाग के जी.एम सह मुख्य अभियंता से बिष्टुपुर कार्यालय में मिलकर बिजली आपूर्ति की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि लगभग आठ वर्ष पूर्व मानगो के बालिगुमा में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पावर ग्रिड का उदघाटन कर पावर ग्रिड मानगो की जनता को समर्पित किया था मानगो के लोगों को उम्मीद थी कि अब मानगो में बिजली की समस्या नहीं होगी जिसके नियमित मानगो में बने हुए सभी सब स्टेशनों को बालीगुमा पावरग्रिड से जोड़ना था जिससे कभी भी स्वर्णरेखा नदी पार कर गम्हरिया पावर ग्रिड से आने वाली बिजली में अगर समस्या होगी तो बालीगुमा पावर ग्रिड से आसानी से बिजली की आपूर्ति अविलंब शुरू हो जाएगी लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पुरे आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी बाली गुमा पावर ग्रिड से सीधे कुंवरबस्ती सब स्टेशन को आज तक नहीं जोड़ा गया है ज्वाहर नगर रोड़ न.15 में बने सब स्टेशन से होकर कुंवर बस्ती सब स्टेशन में बिजली लाने की व्यवस्था अस्थाई रूप से बनाई गई है । विकास सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विगत आठ वर्षों में एक बार भी एक घंटे भी बालीगुमा ग्रिड से कुंवर बस्ती सब स्टेशन में बिजली की सप्लाई नहीं हुई है विकास सिंह ने कहा कि कुंवर बस्ती सब स्टेशन से हजारों उपभोक्ता के साथ-साथ पानी सप्लाई का इंटक वेल भी जुड़ा हुआ है विकास सिंह ने कहा कि सोमवार के दिन कुंवर बस्ती सब स्टेशन लगभग तीन घंटे गम्हरिया ग्रिड से बिजली नहीं मिलने के कारण पूरी तरह बंद था । विकास सिंह ने मुख्य अभियंता को ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 15 के सब स्टेशन होते हुए कुंवर बस्ती सब स्टेशन में बालिगुमा पावर ग्रिड से बिजली लाने की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन 15 नंबर सब स्टेशन में कुल लोड 16 मेगावाट है और वहां के कर्मचारियों का कहना है कि इससे अधिक अगर लोड अपने तार में देंगे तो तार ब्लास्ट हो जाएगा इसलिए वहां से कुंवर बस्ती सब स्टेशन को बिजली नहीं दी जा सकती है
विकास सिंह ने मुख्य अभियंता इंजीनियर अजीत कुमार का ध्यान स्मार्ट मीटर की ओर आकर्षित कराते कहा कि जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर क्षेत्र में लगाया जा रहा है उसे सीधे डब्बे से खोलकर उपभोक्ता के यहां लगा दिया जा रहा है जबकि पूर्व में जो मीटर लगाया जाता रहा है उसे पहले लैब में भेजकर चेक कराया जाता और लैब में ही जांच होने के बाद सील कर दिया जाता था तब जाकर सील किया हुआ मीटर उपभोक्ता के आवास पर लगाया जाता था विकास सिंह ने कहा की बेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रीपेड स्मार्ट मीटर सीधे लगा देने से लोगों का विश्वास अधिक बिल आने के कारण स्मार्ट प्रीपेड मीटर से टूट रहा है और लोग अधिक बिल आने की शिकायतें बार-बार कर रहे हैं विकास सिंह ने कहा की प्रीपेड स्मार्ट मीटर की कंपनी बेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लोगों को राहत नहीं बल्कि आर्थिक मुसीबत उत्पन्न कर रही है विकास सिंह ने कहा बिना लैब में टेस्ट कर मीटर लगाना उपभोक्ता के साथ छलावा है इसे दूर करने की बात मुख्य अभियंता से कहा