बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार- सरयू राय
झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सरयू राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए लोग नीतीश कुमार का साथ देंगे. इस बार चुनाव में जातिवाद नहीं, बल्कि संप्रदायवाद चलेगा. सरयू राय ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे

बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार, नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री, जदयू विधायक सरयू राय ने किया दावा – सरयू राय
जमशेदपुर- झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सरयू राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए लोग नीतीश कुमार का साथ देंगे. इस बार चुनाव में जातिवाद नहीं, बल्कि संप्रदायवाद चलेगा. सरयू राय ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सरयू राय भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं इसी बीच आज विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए न्यू झारखंड वाणी संवाददाता से कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार में काफी विकास कार्य हुए हैं आज पटना से बिहार के विभिन्न जिलों में जाने के लिए सड़कें बेहतर हो गई हैं. बिहार में ऐसी योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
सरयू राय ने कहा कि पहले बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अत्याचार का राज था जो आज समाप्त हो गया है बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और जनता उन्हें बहुमत देगी बिहार में जातिवाद पर चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिन जातियों की पहले आवाज नहीं सुनी जाती थी नीतीश कुमार ने उन्हें अपने साथ जोड़कर सम्मान दिया है. आज यह उनकी ताकत बन गई है विधायक सरयू राय ने कहा कि जातिवाद की राजनीति से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अब जमात की राजनीति होगी और जमात नीतीश कुमार के साथ है. चुनाव प्रचार में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के निर्देशानुसार काम करूंगा, जब बुलाया जाएगा तब जाऊंगा उन्होंने कहा कि बिहार में मेरी व्यक्तिगत पहचान है और मैं उसके लिए भी जाऊंगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे