बिहार में बीजेपी जेडीयू हत्यारी सरकार,17 दिन में 56 रिकॉर्ड हत्याएं,मोतिहारी में पीएम मोदी विधि व्यवस्था एवं ललन सिंह के मटन पार्टी पर चुप्पी,दोहरा चरित्र – कैलाश यादव
बिहार में सता विरोधी लहर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी,तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी नौकरी रोजगार देने वाली मजबूत दूरदर्शी सरकार

बिहार में बीजेपी जेडीयू हत्यारी सरकार,17 दिन में 56 रिकॉर्ड हत्याएं,मोतिहारी में पीएम मोदी विधि व्यवस्था एवं ललन सिंह के मटन पार्टी पर चुप्पी,दोहरा चरित्र – कैलाश यादव
बिहार में सता विरोधी लहर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी,तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी नौकरी रोजगार देने वाली मजबूत दूरदर्शी सरकार
रांची- आज राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज जंगलराज अपराधियों का राज कायम हो गया है लाचार बेबस जेडीयू बीजेपी मांझी चिराग पासवान उपेंद्र कुशवाहा की संयुक्त एनडीए सरकार सत्ता चलाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है
एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन प्रशासन से इकबाल समाप्त हो चुका है अपराधी बेलगाम हो गए हैं दिन दहाड़े अपराधियों के बेखौफ होकर लुट हत्या फिरौती मांगने पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है ! व्यवसाय वकील डॉक्टर सरकारी गैरसरकारी कर्मचारी या आम आदमी घर हो या अस्पताल कोई सुरक्षित नहीं है, सभी लोग भगवान भरोसे जीवित हैं
श्री यादव ने कहा कि विदित हो कि एकीकृत बिहार के समय येही बीजेपी जेडीयू सामाजिक परिवर्तन के महानायक तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उदयकाल के दौरान विधि व्यवस्था के नाम पर जंगलराज कहकर कोहराम मचाने का काम करती थी अब तो वर्तमान परिस्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी जेडीयू की पुरानी सहयोगी सरकार के दौरान विगत 17 दिनों में 56 हत्याएं हो चुकी हैं जो एक रिकॉर्ड बन गया है
विदित है आज बिहार में मोतिहारी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राजद और कांग्रेस को कोसने का काम किया लेकिन लचर कानून व्यवस्था और गुंडाराज जंगलराज अपराधी शासन पर कुछ नहीं बोले चिंताजनक और अफसोस कि बात है कि पीएम मोदी सत्य को दबाकर सिर्फ जनता के बीच सिर्फ सब्जबाग दिखाने और पॉलिश करने का काम किया पीएम द्वारा विधि व्यवस्था पर चुप्पी साधने से बिहार के लोग काफी नाराज हैं
बीजेपी जेडीयू को जरा भी शर्म लिहाज एवं नैतिकता बची है तो तुरंत सत्ता छोड़ देनी चाहिए ! क्योंकि अब वहां के लोगों ने ठान लिया है कि अब बिहार में मजबूत सोच दृढ़ इच्छाशक्ति दूरदर्शी सोच एवं नौकरी रोजगार देने वाले मजबूत युवा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चाहिए
श्री यादव ने कहा कि अपने आप को सबसे बड़े हिंदू कहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री और वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाडले ललन सिंह ने भगवान शिव के पवित्र माह सावन में मटन पार्टी देकर भोज परोसते नजर आए इस मामले में समस्त भाजपा एवं तमाम हिंदूवादी संगठन साधु संत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग सफाई देने के लिए कहां गायब हो गए हैं
राजद की ओर से पूछना चाहते हैं कि जब जब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भाजपा के संगत में गई तब तब जेडीयू नेताओं ने अनोखा काम करते रहा है ! लोगों को बेवकूफ बनाने और झूठे सपने दिखाने एवं जुमले गढ़ने के अलावा कुछ नहीं किया