Uncategorized

बहु हितधारक परामर्श पर डालसा आयोजित किया जिला स्तरीय कार्यशाला पॉस्को एक्ट पर किया गया गहन परिचर्चा

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा लोक अदालत हॉल में रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन (बहु-हितधारक परामर्श हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला) का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में इफैक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फरोम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉस्को) एक्ट 2012 विषय पर गहन परिचर्चा किया गया

बहु हितधारक परामर्श पर डालसा आयोजित किया जिला स्तरीय कार्यशाला पॉस्को एक्ट पर किया गया गहन परिचर्चा

जमशेदपुर -झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा लोक अदालत हॉल में रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन (बहु-हितधारक परामर्श हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला) का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में इफैक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फरोम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉस्को) एक्ट 2012 विषय पर गहन परिचर्चा किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय एवं विशिष्ठ अतिथियों में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैंन राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार संघ के अध्यक्ष आर एन दास, जिला बार संघ के सचिव कुमार राजेश रंजन, सभी न्यायिक अधिकारीगण, डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने नालसा गीत का श्रवण किया और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया । डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि अरविंद कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद लोग डालसा के माध्यम से अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान पा सकते हैं। जांच अधिकारियों को जांच करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोई भी अपराधी बच न सके और पीड़ित को न्याय मिल सके

वहीं स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि डालसा द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कमजोर और वंचित लोगों को उनके अधिकार और न्याय दिलाने में डालसा अहम भूमिका निभा रही है लोक अदालत के माध्यम से हजारों लोग त्वरित और सस्ता न्याय पा रहे हैं ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने भी डीएलएसए के न्याय तक पहुंचने के दृष्टिकोण का वर्णन किया कार्यशाला दो सत्र में आयोजित किया गया

कार्यशाला में प्रथम सत्र पॉस्को एक्ट , किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति और बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अन्य धाराओं के बारे में सीजेएम विशाल गौरव, मध्यस्थ अधिवक्ता के.के. सिन्हा, मुख्य एलएडीसी बिदेश सिन्हा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं दूसरे सत्र में डालसा के कार्य एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया।



उक्त जानकारी धर्मेंद्र कुमार, सचिव, डीएलएसए, सुग्गी मुर्मू, पैनल अधिवक्ता, डीएलएसए एवं मनोज कुमार सिंह सहायक एलएडीसी द्वारा दी गई । धन्यवाद ज्ञापन योगिता कुमारी, सहायक एलएडीसी ने दिया कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान द्वारा किया गया कार्यशाला में न्यायिक पदाधिकारी, डॉक्टर्स, सीडब्ल्यूसी,थाना के अधिकारी, पैनल लॉयर्स, पीएलवी मुख्य रूप से शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!