Uncategorized
भूमिहार महिला समाज द्वारा आज सावन महोत्सव मनाया गया
रिमझिम बरसे सावन, इस हेडिंग के साथ पूरे कार्यक्रम में सभी लोग मस्ती में गाए , झूमे ,नाचे। होटल जीवा में

जमशेदपुर – प्रथम भूमिहार महिला समाज द्वारा आज सावन महोत्सव मनाया गया

रिमझिम बरसे सावन, इस हेडिंग के साथ पूरे कार्यक्रम में सभी लोग मस्ती में गाए , झूमे ,नाचे होटल जीवा में आयोजित कार्यक्रम में सुधा कुमारी सीमा राय सहित कई महिलाओं ने बताया कि चारों सब हरियाली ही हरियाली लग रहा है। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई
मेहंदी प्रतियोगिता, ब्यूटी कॉन्टेस्ट सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से सावन महोत्सव मनाया