Uncategorized

भू-विवादों के समाधान को लेकर प्रत्येक कार्य दिवस में हो रही जनसुनवाई

अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई तीन वाहन समेत लगभग 300 सीएफटी बालू जब्त

भू-विवादों के समाधान को लेकर प्रत्येक कार्य दिवस में हो रही जनसुनवाई

जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जा रही है जिसके तहत नागरिक अपनी भू- विवाद सम्बंधी आवेदन जमा करते हैं। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 48 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि तीन आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 527 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 460 का निष्पादन किया जा चुका है, तथा 61 आवेदनों पर कार्यवाही प्रक्रिया में है। यह व्यवस्था नागरिकों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान की दिशा में एक पहल है
==================================================================================================
अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई तीन वाहन समेत लगभग 300 सीएफटी बालू जब्त

जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा मानगो थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान एनएच 33 से तीन वाहनों को बिना वैध अनुज्ञप्ति (चालान) के अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब्त किए गए वाहनों में WB03 – 2364 , JH05AY – 5162, JH05AU – 9269 शामिल हैं। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उपरोक्त वाहनों के पास राजस्व रसीद, परिवहन अनुज्ञप्ति संबंधी कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। यह Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules, 2017 के नियम 13 का उल्लंघन है। उल्लंघन के आधार पर तीनों वाहनों को जब्त करते हुए मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!