भू-विवाद की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित हो रही अंचल स्तर पर जनसुनवाई
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सभी अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है जिसमें नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है

भू-विवाद की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित हो रही अंचल स्तर पर जनसुनवाई
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सभी अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है जिसमें नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
आज जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 09 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है। शेष 03 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं तथा 09 आवेदनों की जांच की जा रही है।
अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 283 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 238 मामलों का निष्पादन कर आवेदकों को राहत पहुंचाई गई है जबकि 43 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।
उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी एवं न्यायोचित तरीके से किया जाए ताकि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ हो सके