Uncategorized
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से इस माह का पहला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर तालसा क्लब मे आयोजित किया गया
रेड क्रॉस सोसाईटी का यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ अगला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलमाकोचा में आयोजित होगा, जिससे सारुदाह, जुगीतोपा, तालेबेड़ा, लेपोपुतुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से इस माह का पहला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर तालसा क्लब मे आयोजित किया गया शिविर में 60 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा 20 स्कूल के बच्चों की भी जांच की गयी तथा जरूरत के अनुसार दवा उपलब्ध कराया गया। डॉ. जया मोइत्रा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने अपनी सेवा प्रदान की। इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार, राजेश मोहन प्रसाद मुख्य रूप से शामिल थें। रेड क्रॉस सोसाईटी का यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ अगला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलमाकोचा में आयोजित होगा, जिससे सारुदाह, जुगीतोपा, तालेबेड़ा, लेपोपुतुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे