बीनापानी संघ शिशु विद्यालय में शुरू हुआ बंगला भाषा की पढ़ाई
जमशेदपुर ब्लॉक के गोविंदपुर खाकड़ी पाड़ा, बारी आश्रम स्थित वीनापानी संघ शिशु विद्यालय परिसर में बीनापानी संघ के तत्वावधान में झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति के कार्य सूची के अनुसार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस कार्यक्रम में बीनापानी संघ शिशु विद्यालय के सचिव रंजित गोप द्वारा यह घोषणा कि गई थी की बहत जल्द विद्यालय में अपूर पाठशाला के तहत प्रति शनिवार विद्यार्थीओं को बंगला भाषा की शिक्षा दी जाएगी

पोटका- बीनापानी संघ शिशु विद्यालय में शुरू हुआ बंगला भाषा की पढ़ाई उत्साहित दिखे बच्चे एवं अभिभावक भी क्षेत्र में दिखे मातृभाषा के प्रति अदभुत प्रेम
ज्ञात रहे कि बीते दिनों जमशेदपुर ब्लॉक के गोविंदपुर खाकड़ी पाड़ा, बारी आश्रम स्थित वीनापानी संघ शिशु विद्यालय परिसर में बीनापानी संघ के तत्वावधान में झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति के कार्य सूची के अनुसार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस कार्यक्रम में बीनापानी संघ शिशु विद्यालय के सचिव रंजित गोप द्वारा यह घोषणा कि गई थी की बहुत जल्द ही विद्यालय में अपूर पाठशाला के तहत प्रति शनिवार विद्यार्थीओं को बंगला भाषा की शिक्षा दी जाएगी
तथा प्रत्येक रविवार बाहर के इच्छुक लोगों को भी विद्यालय परिसर में ही बंगला भाषा की शिक्षा प्रदान कि जायेगी
अंतत: आज “बाउड़ा रथ” यानी की “वापसी रथ यात्रा” के पावन दिन में ‘फिर से मातृभाषा की ओर वापसी’ के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु तथा क्षेत्र में बंगला भाषा की पुनर्स्थापन हेतु नई पीढ़ी को बंगला भाषा सिखाने के उद्देश्य से आज से वीनापानी संघ शिशु विद्यालय में बंगला भाषा की पढ़ाई विधिवत शुभारंभ कर दी गई है
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के सचिव रंजित कुमार गोप के स्वागत भाषण के माध्यम से हुआ जिसमें उन्होंने बंगला भाषा मातृभाषा की महत्व तथा पढ़ाई की जरूरत के बारे में प्रकाश डाला तथा उसकी संरक्षण के बारे में भी अपने विचार रखे। संघ के सुबोध चंद्र गोराई ने अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के उद्देश्य में बंगला भाषा को जन जन तक प्रसारित एवं संरक्षित करने में सक्रिय अंश ग्रहण करने की आहवान किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीनापानी संघ के अध्यक्ष पद्मावती गोप, प्रधान उपदेष्टा सुबोध चंद्र गोराई, तारिणी सेन गोप, विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक प्रणव मजूमदार, शिक्षिका गण – अनिता गोप, तनुश्री बागती, जयश्री, सरस्वती, शालिनी एवं वीनापानी संघ के पूर्व शिक्षक पुलक भट्टाचार्य साथ ही सभी उत्साही अभिभावक गण
ज्ञात रहे उक्त विद्यालय में कुल 120 विद्यार्थी हैं जो आज से बंगला की पढ़ाई शुरू कर रहे हैं
झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति द्वारा दी गई वर्ण परिचय के किताबें बच्चों के बीच वितरण की गई।