Uncategorized

बीबी प्रकाश कौर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे आम और खास सालों से मुझे मां का स्नेह मिलता रहा है – अर्जुन मुंडा

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी सरदार बलबीर सिंह की 84 वर्षीय मां बीबी प्रकाश कौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने झारखंड बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल से आम एवं खास लोग पहुंचे

बीबी प्रकाश कौर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे आम और खास सालों से मुझे मां का स्नेह मिलता रहा है – अर्जुन मुंडा

जमशेदपुर- तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी सरदार बलबीर सिंह की 84 वर्षीय मां बीबी प्रकाश कौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने झारखंड बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल से आम एवं खास लोग पहुंचे

टेल्को गुरुद्वारा में हुई अंतिम अरदास में शामिल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुझे पिछले कई सालों से बीबी प्रकाश कौर से मां का स्नेह मिलता रहा है जिससे मैं वंचित हो गया हूं
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा के अनुसार स्वर्गीय जोगिंदर सिंह एवं बीबी प्रकाश कौर से मिले धार्मिक संस्कार एवं मानवीय संवेदना के कारण ही वाहेगुरु की परिवार पर असीम कृपा बनी हुई है।
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारू के अनुसार मां परिवार की धूरी होती है, बीबी प्रकाश कौर धन्य है, जिनके सपूत हर क्षेत्र में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक सरदार हरविंदर सिंह जम्मू वाले ने संचालन किया। तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी के साहिब के अमित सिंह निर्गुण एवं टाटानगर के गुरदीप सिंह निक्कू के जत्थे ने कीर्तन गायन किया। सरदार सुखदेव सिंह खालसा ने परिवार के मुखिया सरदार जोगिंदर सिंह और बीबी प्रकाश कौर की सिख समाज को देन का उल्लेख किया। सरदार जोगिंदर सिंह टेल्को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तथा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार रहे वही बीबी प्रकाश कौर ने बतौर महासचिव एवं प्रधान छह साल तक सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा में अपनी सेवाएं दीं।
कोल्हान के सिखों की सिरमौर धार्मिक संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की और से बीबी प्रकाश कौर के योगदान को याद करते हुए प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, महासचिव अमरजीत सिंह ने परिवार को स्मृति एवं मान पत्र भेंट किया।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने दुख के समय में परिवार के साथ खड़े रहने वालों के प्रति आभार जताया।
विधायक एवं जनता दल यू नेता सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, टाटा समूह कंपनियों के यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, राज्य गोवंश कमेटी के अध्यक्ष राजू गिरि, टाटा मोटर्स से बीएन सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण, महासचिव आरके सिंह एवं सभी कमेटी मेंबर, टीटीसीए के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी सिंह, तख्त कमेटी के सचिव हरवंश सिंह खनूजा, बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा, कानूनी सलाहकार जगजीत सिंह बग्गा, रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी जसवीर सिंह संधू, खालसा क्लब के अध्यक्ष भगवंत सिंह रूबी, उद्यमी हरजीत सिंह विरदी, अकाली दल के प्रधान एवं कमेटी सदस्य, युवा नेता सतबीर सिंह सोमू के साथ ही धनबाद, रांची मेन रोड, रातु रोड, बोकारो, डेहरी ऑन सोन, जमालपुर, मुंगेर आसनसोल, दुर्गापुर, कोलकाता, किरीबुरू चाईबासा, चक्रधरपुर, घाटशिला मुसाबनी सहित बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के एक सौ से ज्यादा गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान एवं कमेटी सदस्य, विभिन्न राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हाजिरी भरी और अंतिम अरदास में शामिल हुए। दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा,सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी, महासचिव राजेंद्र सिंह मेहता, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका द्वारा शोक संदेश अपने प्रतिनिधियों द्वारा भेजा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!