Uncategorized
बारीगोडा क्षेत्र के निवासी हेमनंदन रजक की मृत्यु बिजली विभाग के लापरवाही के कारण जर्जर अवस्था में लगा खंभा के चपेट में आने से करंट लगने से हो गई
जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार, जिला परिषद कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग के नेतृत्व में भारी संख्या में आक्रोशित बस्ती वासियों ने बिजली विभाग के जीएम ऑफिस का घेराव कर जीएम से वार्तालाप हुई जिसमें मुआवजे की राशि ढाई लाख से लेकर 5 लाख के बीच तय हुई

जमशेदपुर- बारीगोडा क्षेत्र के निवासी हेमनंदन रजक की मृत्यु बिजली विभाग के लापरवाही के कारण जर्जर अवस्था में लगा खंभा के चपेट में आने से करंट लगने से हो गई
जो अपने परिवार का एकमात्र भरण पोषण करने का सहारा था इस संदर्भ में जदयू के महानगर सचिव विकास कुमार, जिला परिषद कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग के नेतृत्व में भारी संख्या में आक्रोशित बस्ती वासियों ने बिजली विभाग के जीएम ऑफिस का घेराव कर जीएम से वार्तालाप हुई
जिला परिषद कुसुम पुर्ती ने कहा की बिजली विभाग की काफी खामियां हैं उनके जिला परिषद क्षेत्र में लगभग जगह जगह बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में पड़े हुए हैं कहीं बास पर ही बिजली का तार संचारित कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है जो काफी भयावह है अगर बिजली विभाग अभी भी सुधार नहीं करती है तो आने वाले समय में बस्ती वाले उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे