बागबेड़ा रोड नं एक स्थित विद्यापति परिषद् में आगामी 30 जुलाई को आयोजित पार्थिव लाख राम महादेव शिवलिंग पूजनोत्सव आयोजन समिति एवं विद्यापति परिषद् कार्यकारिणी की बैठक हुई
महादेव पूजा के उपरांत प्रसाद के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मैथिली गीतों के साथ लोकगीत भजन का आनंद ले सकेंगे। भजन मंडली शंकरनाथ झा टीम के द्वारा संचालित होगा जिसमें डेजी ठाकुर आदि लोग मैथिल गीत प्रस्तुत करेंगी

जमशेदपुर- आज बागबेड़ा रोड नं एक स्थित विद्यापति परिषद् में आगामी 30 जुलाई को आयोजित पार्थिव लाख राम महादेव शिवलिंग पूजनोत्सव आयोजन समिति एवं विद्यापति परिषद् कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में महादेव पूजा आयोजन का रूप रेखा तैयार किया गया और कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई
बैठक में यह निर्णय लिया गया की महादेव पूजा के उपरांत प्रसाद के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मैथिली गीतों के साथ लोकगीत भजन का आनंद ले सकेंगे। भजन मंडली शंकरनाथ झा टीम के द्वारा संचालित होगा जिसमें डेजी ठाकुर आदि लोग मैथिल गीत प्रस्तुत करेंगी
बैठक में मुख्य रूप से विद्यापति परिषद् के अध्यक्ष ज्योति कुमार मिश्रा, महासचिव अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के संयोजक गोपाल झा, सह संयोजक नवनीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश झा, रणजीत झा, विवेकानंद झा, लड्डू झा, संजीत झा आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे