अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक ‘हूल दिवस’ के शुभ अवसर पर ‘झारखंड के गौरव’ सिदो-कान्हो के भुइयांडीह चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विजय खां
विजय खां ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हूल विद्रोह के महान नायकों, अमर शहीद सिदो और कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य वीर शहीदों के संघर्ष एवं बलिदान को मैं नमन करता हूँ स्वतंत्रता संग्राम से पहले हूल विद्रोह के हमारे नायकों ने अंग्रेजी हुकूमत और महाजनों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी अस्मिता की मशाल जलाई थी

जमशेदपुर- आज अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक ‘हूल दिवस’ के शुभ अवसर पर ‘झारखंड के गौरव’ सिदो-कान्हो के भुइयांडीह चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विजय खां
इस कार्यक्रम में विजय खां ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हूल विद्रोह के महान नायकों, अमर शहीद सिदो और कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य वीर शहीदों के संघर्ष एवं बलिदान को मैं नमन करता हूँ स्वतंत्रता संग्राम से पहले हूल विद्रोह के हमारे नायकों ने अंग्रेजी हुकूमत और महाजनों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी अस्मिता की मशाल जलाई थी साथ ही ‘ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के खिलाफ लड़ने और मातृभूमि की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी , सहित कॉंग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए