Uncategorized
अंचल कार्यालयों में जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन जारी, आज अधिकांश मामलों में तत्काल समाधान
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 43 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया

अंचल कार्यालयों में जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन जारी, आज अधिकांश मामलों में तत्काल समाधान
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 43 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 5 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अब तक इस व्यवस्था के अंतर्गत कुल 361 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 308 का निष्पादन सफलतापूर्वक किया जा चुका है और 51 मामलों पर कार्रवाई प्रगति पर है। यह पहल नागरिकों को स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद सुदृढ़ हो रहा है।