अमूल दूध गोदाम में भीषण आग शॉर्ट सर्किट की आशंका
एमजीएम थाना क्षेत्र के मानगो अंतर्गत एनएच-33 किनारे स्थित सिमुलडांगा में अमूल दूध के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। यह गोदाम गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा था और करीब एक एकड़ जमीन पर फैला हुआ था

अमूल दूध गोदाम में भीषण आग शॉर्ट सर्किट की आशंका
जमशेदपुर- एमजीएम थाना क्षेत्र के मानगो अंतर्गत एनएच-33 किनारे स्थित सिमुलडांगा में अमूल दूध के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। यह गोदाम गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा था और करीब एक एकड़ जमीन पर फैला हुआ था
घटना सुबह करीब 7 बजे की है जब अचानक गोदाम के अंदर से धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने की संभावित वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जैसे ही आग ने तेजी पकड़ी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया
इस मौके पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर आई और आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 2 किलोमीटर की परिधि तक धुएं का गुबार फैल गया था जिससे आस-पास के इलाके में सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और समाजसेवी मौके पर पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत ने बताया कि इस गोदाम में भारी मात्रा में दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों का भंडारण किया गया था। इससे अंदेशा है कि आग से लाखों रुपए के माल का नुकसान हुआ हैै