अखिल भारतीय माहली आदिवासी समाज का केन्द्रीय कमिटी की बैठक सम्पन्न हुआ
सूर्य सिंह बेसरा केन्द्रीय अध्यक्ष, मनोरंजन माहली महासचिव, नयन चाँद हेम्ब्रम कार्यकारी अध्यक्ष, कुंती बेसरा उपाध्यक्ष, राम लाल माहली कोषाध्यक्ष निर्वाचित माहली माझी पारगाना माहाल का प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन जमशेदपुर में 12 अक्टूबर को 11 नवम्बर को जमशेदपुर में अन्तर्राष्ट्रीय माहली दिवस

अखिल भारतीय माहली आदिवासी समाज का केन्द्रीय कमिटी की बैठक सम्पन्न हुआ
सूर्य सिंह बेसरा केन्द्रीय अध्यक्ष, मनोरंजन माहली महासचिव, नयन चाँद हेम्ब्रम कार्यकारी अध्यक्ष, कुंती बेसरा उपाध्यक्ष, राम लाल माहली कोषाध्यक्ष निर्वाचित माहली माझी पारगाना माहाल का प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन जमशेदपुर में 12 अक्टूबर को
11 नवम्बर को जमशेदपुर में अन्तर्राष्ट्रीय माहली दिवस
जमशेदपुर- आज जमशेदपुर स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर सोनारी में अखिल भारतीय महाली आदिवासी समाज* का एकदिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।
उक्त बैठक में चार राज्यों के क्रमशः झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, और असम से प्रतिनिधि भाग लिए । केंद्रीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता विश्वनाथ माहाली ने किया जबकि वार्षिक रिपोर्ट और एजेंडा संस्था के केंद्रीय महासचिव सूर्य सिंह बेसरा ने प्रस्तुत किया केंद्रीय कमेटी की बैठक में सर्वसमिति से सूर्य सिंह बेसरा को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के लिए नयन चाँद हेंब्रम, महासचिव पद के लिए मनोरंजन माहाली कोषाध्यक्ष के लिए रामलाल माहली ,केंद्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए कुंती बेसरा ,पश्चिम बंगाल से विश्वनाथ सोरेन, उड़ीसा से रामचंद्र माहाली, झारखंड से जवाहरलाल माहली, असम से उत्पल माहली कुल मिलाकर केंद्रीय कमेटी में 41 गर्वनिंग बॉडी बनाया गया है
उसमें से एक कार्यकारी अध्यक्ष, एक केंद्रीय अध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और नौ सचिव चुने गए हैं । इसके अलावे 25 सदस्यों का एक कार्यकारिणी समिति भी बनाई गई है । इसके अतिरिक्त एक सलाहकार समिति भी बनाई गई है सलाहकार समिति में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व ईडी शंभू नाथ मार्डी, यूरेनियम कारपोरेशन लिमिटेड जादूगोड़ा के पूर्व डी जी एम काँदरा माहली, सीतानंद कॉलेज पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल डॉक्टर सीमू माहाली केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मायशा मार्डी, ओ एन जी सी के महा प्रबंधक सोमाय मार्डी, बी एस एन एल के महाप्रबंधक सोमाय बास्के, पूर्व बैंक के मैनेजर कोंदा माहाली तथा जॉन्स हैकिंग यूनिवर्सिटी अमेरिका के डायरेक्टर सुश्री नितिशा बेसरा को सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है केंद्रीय कमेटी की बैठक में नौ सचिवों में से शेखर चंद्र माहाली उड़ीसा, गोपीनाथ माहली पश्चिम बंगाल शंकर सेन माहली झारखंड , रेशमा माहली और रमेश माहली को सचिव पद का कार्यभार दिया गया है । उक्त बैठक में पश्चिम बंगाल के देश परगना महादेव सोरेन, उड़ीसा के परगना लक्ष्मण माहली और झारखंड के पारगाना कानूराम मार्डी को कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है अखिल भारतीय माहली आदिवासी समाज की केंद्रीय कमेटी में 10 विषयों पर परिचर्चा किया गया उनमें से प्रमुख मुद्दा था सरना धर्म कोड की मानता,पेसा कानून 1996 को लागू करना, महाली समाज की संस्कृततिक पहचान, धार्मिक व सामाजिक परंपरा की पहचान को बचाए रखने का संकल्प लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए उनमें से प्रमुख है- नवागठित महाली माझी पारगना माहाल का प्रथम राष्ट्रीय महाअधिवेशन आगामी 12 अक्टूबर को जमशेदपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इसके अलावे 11 नवंबर को जमशेदपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय माली दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया । यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सितंबर महीना तक चार राज्यों क्रमशः असम, पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा और झारखंड के माहाली समाज के विशेषज्ञों का एक प्रारूप समिति की बैठक जमशेदपुर में तय किया गया है जिसमें माहली समाज की रीति रिवाज, सामाजिक परंपरा आदि को लेकर एक प्रारूप तैयार किया जाएगा युवा पीडियों के लिए ग्लोबल विजन का कोऑर्डिनेटर नितिशा बेसरा को बनाया गया है कार्यक्रम के अंत में पुनर्गठित केंद्रीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोरंजन माहली ने किया