Uncategorized

आस्था का महापर्व श्रावणी मेला ग्यारह जुलाई से प्रारंभ हो गया है

महाकाल बोल बम सेवा समिति नवगछिया जिला भागलपुर के सौजन्य से जोड़ी पारा बांका जिला में जलेबिया पहाड़ से करीब सात किलोमीटर पूर्व महाकाल सेवा समिति का विशाल आयोजन रखा गया है

बिहार- आस्था का महापर्व श्रावणी मेला ग्यारह जुलाई से प्रारंभ हो गया है इस अवसर पर सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ को देवघर में जलाभिषेक करने श्रावण मास में लाखों कांवरिया प्रतिदिन पैदल चलते हैं इस अवसर पर महाकाल बोल बम सेवा समिति नवगछिया जिला भागलपुर के सौजन्य से जोड़ी पारा बांका जिला में जलेबिया पहाड़ से करीब सात किलोमीटर पूर्व महाकाल सेवा समिति का विशाल आयोजन रखा गया है इस सेवा समिति में कांवरियों के विश्राम की व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधा के साथ भोजन शौचालय और स्नान करने की निःशुल्क उत्तम व्यवस्था की गई है,आज ग्यारह जुलाई को पूजा अर्चना के साथ इस महा आयोजन की शुरुआत की गई है,इस अवसर पर प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव नगर परिषद के चेयरमैन के द्वारा नारियल फोड़कर उदघाटन किया गया रोटी बनाने की मशीन का भी उदघाटन किया गया महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश जयसवाल उपस्थित थे,उनके अलावा मदन जयसवाल,संजय सहारा, नीरज कुमार सहारा इंडिया राकेश कुमार भगत,प्रभात कुमार यादव पूनम प्रताप नगर मुखिया प्रतिनिधि,पवन कुमार चिरानीया मारवाड़ी विवाह भवन का अध्यक्ष समाज के समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे और पूरे श्रावण कांवरियों को सेवा देते रहेंगे 2018 ई- से इस समिति के द्वारा इसी स्थान पर सेवा देते आ रहे हैं

रपट जगन्नाथ मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!