आओ मिलकर धरती संवारें – रामचंद्र पासवान पूर्व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी
सहकार से समृद्धि के लिए लोगों को जागरुक करना और प्रेरित करने के उद्देश्य से 4 और 5 जून 2025 को सहकारिता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम पी एन वी एस श्रमिक एवं निर्माण स्वावलम्बी सहयोग समिति के तत्वावधान में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके तहत आदित्यपुर में सेंट्रल पब्लिक स्कूल, प्रभात पार्क काली मंदिर एवं संस्कार प्ले स्कूल भाटिया बस्ती आदित्यपुर के परिसर के निकट सड़क किनारे फलदार एवं फूल के 50 छायादार पौधे लगाए गये

आओ मिलकर धरती संवारें – रामचंद्र पासवान, पूर्व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी
सरायकेला खरसावां – सहकार से समृद्धि के लिए लोगों को जागरुक करना और प्रेरित करने के उद्देश्य से 4 और 5 जून 2025 को सहकारिता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम पी एन वी एस श्रमिक एवं निर्माण स्वावलम्बी सहयोग समिति के तत्वावधान में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके तहत आदित्यपुर में सेंट्रल पब्लिक स्कूल, प्रभात पार्क काली मंदिर एवं संस्कार प्ले स्कूल भाटिया बस्ती आदित्यपुर के परिसर के निकट सड़क किनारे फलदार एवं फूल के 50 छायादार पौधे लगाए गये. आने वाले दिनों में समिति द्वारा यह पौधारोपण का कार्यक्रम आदित्यपुर नगर निगम एवं गम्हरिया प्रखंड के क्षेत्रों में किये जाएंगे. पौधारोपण के लिए पौधे झारखंड सरकार की सहकारिता विभाग से उपलब्ध कराया गया है समिति के अध्यक्ष और पूर्व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से सेवानिवृत्त रामचंद्र पासवान ने कहा कि हरियाली से मित्रता करके ही हम धरा को हरा-भरा रख सकते हैंं. समिति के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि गलत तरीके से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है. जिससे जन जीवन प्रभावित होता है. ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन इसका मुख्य कारण है. इसे रोकने के लिए और सरल जीवन जीने के लिए जरूरी घटकों को प्रभावित होने से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना जरूरी है
आज के पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, उपाध्यक्ष एस डी प्रसाद, महासचिव प्रमोद गुप्ता, संयोजक झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव विनोद कुमार चौधरी, रामेश्वर शर्मा, एच आर भट्टाचार्य, रघुनाथ प्रसाद कैलाश साह, जवाहर लाल सिंह, उमेश दुबे, विश्व मोहन कुमार, बिपिन शुक्ला, पीयूष नागेलिया, चंदन कुमार कपूर डॉ अखौरी, विकास सिंह, आर पी राही ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका संध्या प्रधान, पूर्व डी एस पी सरयू पासवान,रंजित दास आदि उपस्थित रहे.