पीएम श्री उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी प्लस टू विद्यालय न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर में नव नामांकित वर्ग 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए परिचय सह उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर शिक्षिका मेरी ऐन प्रिया ने विद्यार्थियों को विद्यालय की भौतिक व्यवस्था शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया. विशेषकर RAIL परीक्षा,स्मार्ट क्लास, ICT Lab एवं विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए आहवान किया

जमशेदपुर- आज पीएम श्री उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी प्लस टू विद्यालय न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर में नव नामांकित वर्ग 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए परिचय सह उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका मेरी ऐन प्रिया ने विद्यार्थियों को विद्यालय की भौतिक व्यवस्था शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया. विशेषकर RAIL परीक्षा,स्मार्ट क्लास, ICT Lab एवं विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए आहवान किया. प्राचार्य चंद्रदीप पाण्डेय ने विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में सहयोग करने की अपील की अतिथि सुमन प्रसाद एवं एन के तिवारी ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य को गढ़ने के लिए कई सूत्र बताए. मुख्य अतिथि राजदेव सिन्हा प्रख्यात साहित्यकार ने आयोजन को अनूठा बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में नई रचनात्मकता विकसित होने में सहयोग मिलेगा सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को वर्गारम्भ की शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी 175 विद्यार्थियों के बीच पाठ्य -पुस्तक,डायरी एवं बैच का भी वितरण किया गया. अंकनीय है कि 11 वीं की कक्षाएँ 14 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रही हैं