कोल्हान मिथिला समाज के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 687 मरीजों का स्वास्थ जांच किया गया
झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय प्रवक्ता सह बहरागोडा पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने अपने संबोधन में कहा कि कोल्हान मिथिला समाज का यह स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रयास अनुठा एवं सराहनीय कार्य है श्री षाडंगी ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं उनके लिए यह शिविर काफी उपयोगी साबित होगा मिथिला समाज के लोग समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं श्री षाडंगी ने कहा कि चिकित्सकों की सुविधा के लिए आई एम ए के मांग पर सरकार विचार कर रही है और उनके सुविधा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एकट के लिए प्रावधान को लाया जाएगा श्री षाडंगी ने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार डा इरफान अंसारी से गहन विचार विमर्श किया गया स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सकों की सुविधा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एकट का प्रावधान यथा शीघ्र लागू किया जाएगा श्री षाडंगी ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में चिंतित हैं और पलामू सहित जिस जिले में जिस भाषा के अधिक बोलने वाले निवास करते हैं उन जिलों में भाषायी आधार पर जिला स्तर पर नियोजन नीति में भाषाओं को शामिल किया जाएगा सरकार नियोजन नीति पर गंभीरता से विचार कर रही है

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- कोल्हान मिथिला समाज की ओर से आदित्यपुर- दो रोड़ नंबर चौदह स्थित श्री राम मन्दिर सामुदायिक भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस निशुल्क शिविर के प्रायोजक आदित्यपुर निवासी ए जे डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग और प्रायोजक अनिल झा और अभिषेक झा के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के बाद दवाईयां भी निशुल्क वितरित किया गया
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बहरागोडा पूर्व विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी , एलबीएसएम कालेज के प्राचार्य डा अशोक कुमार झा अविचल, आई एम ए सचिव
डा सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई इस मौके पर मिथिला पारंपरिक परिधान के तहत अतिथियों को पाग, बुके एवं चादर ओढाकर सम्मानित किया गया
झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय प्रवक्ता सह बहरागोडा पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने अपने संबोधन में कहा कि कोल्हान मिथिला समाज का यह स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रयास अनुठा एवं सराहनीय कार्य है
श्री षाडंगी ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं उनके लिए यह शिविर काफी उपयोगी साबित होगा मिथिला समाज के लोग समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं श्री षाडंगी ने कहा कि चिकित्सकों की सुविधा के लिए आई एम ए के मांग पर सरकार विचार कर रही है और उनके सुविधा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एकट के लिए प्रावधान को लाया जाएगा श्री षाडंगी ने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार डा इरफान अंसारी से गहन विचार विमर्श किया गया स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सकों की सुविधा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एकट का प्रावधान यथा शीघ्र लागू किया जाएगा श्री षाडंगी ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में चिंतित हैं और पलामू सहित जिस जिले में जिस भाषा के अधिक बोलने वाले निवास करते हैं उन जिलों में भाषायी आधार पर जिला स्तर पर नियोजन नीति में भाषाओं को शामिल किया जाएगा सरकार नियोजन नीति पर गंभीरता से विचार कर रही है
अतिथि के रूप में एलबीएसएम कालेज के प्राचार्य डा अशोक कुमार झा अविचल, और आईएमए
सचिव डा सौरभ चौधरी ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण आकाश चन्द्र मिश्र, अध्यक्षीय उदबोधन पं विपिन कुमार झा कोल्हान मिथिला समाज के अध्यक्ष ने किया मंच संचालन शिव चन्द्र झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनिल झा ने किया
इस मौके पर शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, हद्धय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मधुमेह विशेषज्ञ,न्यूरो विशेषज्ञ, जेनरल फिजिशियन मौजूद थे इसमें मुख्य रूप से डा जगदीश लोहिया, डा आलोक रंजन महतो, डा राजीव शर्मा, डा जी एन शर्मा और डा अक्षय कीर्ति एवं ए एस जी हास्पिटल की टीम ने सेवा प्रदान की ए एस एस जी हास्पीटल की टीम ने आंख जांच मरीजों का शिविर में जांच किया और मुफ्त में मरीजों को चश्मा वितरित किया गया
स्वास्थ्य शिविर में सफल आयोजन के लिए अनिल झा और पंकज कुमार राय को अतिथियों के द्वारा पाग और बुके देकर सम्मानित किया गया
कोल्हान मिथिला समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर कुमार झा, गोपाल जी चौधरी, देवेंद्र झा, विवेकानंद झा, अमित चौधरी, नवीन कुवंर, डा पुण्य नाथ झा, अमित कुमार झा मिथिलेश झा, ललन चौधरी सहित कई लोग सक्रिय भूमिका में लगे हुए थे इस शिविर में एक खास बात यह रही कि सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा