Uncategorized

आदर्श गृह निर्माण समित का चुनाव प्रचार काफी गहमागहमी के बीच चल रहा है

आदर्श गृह निर्माण समिति का चुनाव सहकारिता विभाग के देख रेख में प्रत्येक पांच वर्षों में होता रहा है लेकिन आपसी मुकदमे बाजी के चलते सुप्रीमकोर्ट में मामला दायर सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप से इस समिति का चुनाव हो रहा है सुप्रीमकोट के आदेश पर यह चुनाव उपायुक्त के देख रेख में सम्पन्न होने जा रहा है

जमशेदपुर- आदर्श गृह निर्माण समित का चुनाव प्रचार काफी गहमागहमी के बीच चल रहा है छह जुलाई 2025 रविवार को होने वाला चुनाव काफी मुकदमे बाजी एवं सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हो रहा है

जबकि आदर्श गृह निर्माण समिति का चुनाव सहकारिता विभाग के देख रेख में प्रत्येक पांच वर्षों में होता रहा है लेकिन दोनों पक्ष के द्वारा मामले को सुप्रीमकोर्ट में ले जाने के कारण सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप से इस समिति का चुनाव हो रहा है सुप्रीमकोट के आदेश पर यह चुनाव उपायुक्त के देख रेख में सम्पन्न होने जा रहा है
इस चुनाव में दो गुट आमने सामने हैं एक गुट का नेतृत्व प्रगति टीम गुट में ओ पी सिंह मधु सिंह पारथों प्रकाश मांझी फाल्गुनी राय एवं अवधेश कुमार सिंह प्रमुख रूप से कर रहे हैं जबकि दूसरे गुट के धनंजय डे ए के चौधरी माहेश्वरी दुबे इत्यादि हैं अवधेश कुमार सिंह छात्र जीवन से ही सामाजिक एवं कई संगठनों से जुड़े रहे हैं
इनका चरित्र साफ एवं बेदाग रहा है चुनाव मैदान में दोनों गुट डटे हुए है प्रगति टीम के ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि इस टीम को वाई एन यादव का समर्थन प्राप्त हैं जानकर सूत्रों के अनुसार धनंजय डे ग्रुप का आरोप पुरी तरह निराधार है प्रगति टीम का वाई एन यादव से कोई सम्बन्ध नहीं है परन्तु टीम प्रगति की मजबूती के बहुत से कारण है जैसे उच्च न्यायालय के द्वारा धनंजय डे के ऊपर यह स्पष्ट टिप्पणी की गई है कि धनंजय डे ने अपनी व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए निजी संस्था बनाकर आदर्श गृह निर्माण समिति को बदनाम कर रहे हैं इन्हीं सब कारणों से तंग आकर इनके टीम के मुखिया ओ पी सिंह आज टीम प्रगति से निदेशक पद का चुनाव लड़ रहे हैं धनंजय डे के मनमानी रवैये एवं मेंटनेंस के नाम पर अधिक रकम वसूलने के चलते नौवां फेज में रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश देखा गया धनंजय डे टीम को नौवां फेज में ही वोट मिलने की संभावना कम ही है परन्तु धनंजय टीम पुरी मजबूती एवं पुरे उत्साह के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए है टीम प्रगति के पक्ष में निदेशक पद के दावेदारी करने वाले बिनोद राणा, उदय प्रकाश शरण, एस एन सिंह ,अशोक कुमार उपाध्याय,टी एस राव ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है जिसके चलते मुकाबला काफी रोचक होने वाला है देखना है कि जीत किस गुट की होती है दोनों गुट अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!