400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के उद्घाटन के कुछ महीनो में ही बिजली संकट शुरू हो गया मंगलवार को दिन में पांच घंटे बिजली कटी रही, कौन है जिम्मेदार
भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने बुधवार को मानगो डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के घटिया बिजली आपूर्ति सिस्टम और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गहरी आपत्ति जताई. श्री प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि400 करोड़ खर्च कर बनी नई एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग के उद्घाटन के कुछ महीनो में ही बिजली संकट शुरू हो गई है जो घोर आपत्तिजनक है

400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के उद्घाटन के कुछ महीनो में ही बिजली संकट शुरू हो गया मंगलवार को दिन में पांच घंटे बिजली कटी रही, कौन है जिम्मेदार
जमशेदपुर- भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने बुधवार को मानगो डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के घटिया बिजली आपूर्ति सिस्टम और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गहरी आपत्ति जताई. श्री प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि400 करोड़ खर्च कर बनी नई एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग के उद्घाटन के कुछ महीनो में ही बिजली संकट शुरू हो गई है जो घोर आपत्तिजनक है बीते मंगलवार को दिन में 5 घंटे(दोपहर 1:30 बजे से लेकर देर शाम 7:00 बजे तक) बिजली बंद रही जिसे अस्पताल के इलाजरत मरीज, नर्स डॉक्टर स्टाफ को खासी परेशानी उठानी पड़ी बिजली कटे होने के दौरान लिफ्ट नहीं चला जिससे स्टेचर पर लेट कर और व्हीलचेयर में बैठकर जाने वाले मरीज के साथ-साथ स्टाफ को भी काफी मशक्कत करना पड़ा ऐसे मरीजों को एक तले से दूसरे तले जाने में काफी दिक्कत हुई. आखिर इस व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेवार है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व
पहली बारिश में एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के छत से पानी टपकना शुरू हो गया था आखिर बिजली संकट और छत चुने के संबंध में वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को जबान देना चाहिए किस परिस्थिति में और क्यों ऐसा घटिया क्वालिटी के बिजली तार की आपूर्ति की गई है इस पूरे मामले में झारखंड के आम लोगों की गाढी कमाई और टैक्स चुकाने वाले आम लोगों के पैसे का दुरुपयोग के खिलाफ सरकार चुप क्यों है उनके विरुद्ध कोई जांच या कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. यदि हेमंत सोरेन सरकार की थोड़ी भी नैतिकता है तब घटिया क्वालिटी के बिजली तारों की आपूर्ति करने वाले एजेंसी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करें वहीं दूसरी ओर हमारी मांग है कि झारखंड सरकार नया एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग,सदर अस्पताल समेत आसपास के दूसरे सरकारी डिस्पेंसरी क्लीनिक आदि में भी टाटा स्टील की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराया ताकि इस तरह की झंझटों का स्थाई समाधान हो सके ताकि चिंता मुक्त होकर आम मरीज अपना इलाज करवा सके साथ ही डॉक्टर, नर्स और उनके अटेंडर अस्पताल के स्टाफ अपनी ड्यूटी का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सके