400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग 400 दिन भी नहीं चली पहली बारिश में छत से पानी टपकना शुरू आखिर कौन है जिम्मेवार
भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने ्आज मानगो डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के घटिया निर्माण और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गहरी आपत्ति जताई श्री प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग 400 दिन भी नहीं चली पहली बारिश में छत से पानी टपकना शुरू आखिर कौन है जिम्मेवार इसका जवाब वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए

400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग 400 दिन भी नहीं चली पहली बारिश में छत से पानी टपकना शुरू आखिर कौन है जिम्मेवार
जमशेदपुर- भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने ्आज मानगो डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग के घटिया निर्माण और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गहरी आपत्ति जताई श्री प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 400 करोड़ की एमजीएम अस्पताल नई बिल्डिंग 400 दिन भी नहीं चली पहली बारिश में छत से पानी टपकना शुरू आखिर कौन है जिम्मेवार इसका जवाब वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए किस परिस्थिति में और क्यों ऐसा घटिया निर्माण किया गया.जनता की गाढी कमाई और टैक्स चुकाने वाले आम लोगों के पैसे का दुरुपयोग के खिलाफ सरकार चुप क्यों है उनके विरुद्ध कोई जांच या कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. यदि हेमंत सोरेन सरकार की थोड़ी भी नैतिकता है तब जमशेदपुर में हुए पहली बारिश के पानी अस्पताल के नए बिल्डिंग के छत से और ऑपरेशन थिएटर के छत से टपकने लगा तब एजेंसी और अधिकारियों पर किसकी मेहरबानी है यह मुख्यमंत्री को सार्वजनिक करना चाहिए. जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आम लोगों के बेहतर इलाज करने के लिए भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग निर्माण की परिकल्पना की थी लेकिन दुर्भाग्यवश 2019 में राज्य में यूपीए की सरकार बन गई तब से लेकर अब तक तत्कालीन और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री ने केवल अस्पताल बिल्डिंग के टेंडर और ठेकेदार से ही मतलब रखा
अस्पताल का निर्माण कैसे हो रहा है किन मापदंडों का अनुपालन हो रहा है इसका ध्यान नहीं दिया नतीजा आप सबके सामने है