कोलकाता निवासी पंडित सुरेश झा शास्री का देहावसान 27 जुलाई को सुबह मधुबनी जिला अन्तर्गत पैतृक गांव भखरैन निवास स्थान में हो गया
वह पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे वे अपने पीछे एक पुत्र दो पौत्र और एक पौत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सिधार गए वे अपना पुरा समय कोलकाता में ही बिताये वे कोलकाता में करीब तीस वर्षों से ज्योतिषाचार्य कार्य के रूप में काफी प्रचलित थे

बिहार मधुबनी – अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर के पूर्व कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार झा के पिता कोलकाता निवासी पंडित सुरेश झा शास्री का देहावसान उम्र 91 वर्ष 27 जुलाई को सुबह मधुबनी जिला अन्तर्गत पैतृक गांव भखरैन निवास स्थान में हो गया
वह पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे वे अपने पीछे एक पुत्र हेमन्त कुमार झा दो पौत्र और एक पौत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सिधार गए वे अपना पुरा समय कोलकाता में ही बिताये वे कोलकाता में करीब तीस वर्षों से ज्योतिषाचार्य कार्य के रूप में काफी प्रचलित थे वे कुशल क्षेम और कुशल व्यक्ति थे उनका पूरा जीवन कोलकाता में ही बिता लेकिन बीमार पडने के बाद वे अपने गाँव भखरैन में आकर इलाजरत थे और उनका दाह संस्कार पैतृक निवास में ही आज कर दिया गया उनके दाह संस्कार में गाँव के आसपास के लोग और कई प्रतिष्टित व्यक्ति काफी संख्या में लोग मौजूद थे