Uncategorized

झारखंड सरकार के द्वारा जमशेदपुर में फ्लाई ओवर की स्वीकृति को स्वीकार करना यह दस वर्षों के प्रथम आंदोलन जेवीएम के द्वारा किए जाने का प्रतिफल है – अभय सिंह

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा जमशेदपुर के सबसे बड़ी जन समस्या ट्राफिक कंट्रोल को लेकर जिस प्रकार फ्लाई ओवर के लिए स्वीकृति दी गई यह स्वागत योग्य कदम है यह जमशेदपुर में किए गए आंदोलन का परिणाम है

जमशेदपुर- आज झारखंड सरकार के द्वारा जमशेदपुर में फ्लाई ओवर की स्वीकृति को स्वीकार करना यह दस वर्षों के प्रथम आंदोलन जेवीएम के द्वारा किए जाने का प्रतिफल है भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि आज यह सिद्ध हो गया कि जमशेदपुर में 2014 और 2015 को किए गए लगातार आंदोलन की परिणाम का प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा जमशेदपुर के सबसे बड़ी जन समस्या ट्राफिक कंट्रोल को लेकर जिस प्रकार फ्लाई ओवर के लिए स्वीकृति दी गई यह स्वागत योग्य कदम है यह जमशेदपुर में किए गए आंदोलन का परिणाम है
उस समय जेबीएम के कार्यकर्ताओं के द्वारा जेल जाना गिरफ्तारी देना और साथ ही पुलिस के लाठी डंडा को बिना परवाह किए जमशेदपुर की जनता को लगातार जगाना सत्य साबित हो गया कि यह मांग 10 वर्ष पहले सबसे पहले अभय सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी थी जमशेदपुर शहर बंद कराया था और जमशेदपुर के कॉर्पोरेट कंपनी से लेकर उस समय की तत्कालीन सरकार को आगाह किया था कि यह मामला गंभीर है संवेदनशील है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है

एक तरफ सड़कों पर जेबीएम के कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे थे दूसरे तरफ अभय सिंह के नेतृत्व में एक हाईकोर्ट में रीट दायर भी किया गया था और यह स्पष्टीकरण दिया गया था की जमशेदपुर में मात्र 6 वर्ष के अंदर में 1000 से अधिक लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई और यह जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा आर टी आई के माध्यम से लिया गया था जिसे माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था और यह बताया गया था जो कश्मीर में हुई घटनाएं से बराबर प्रतीत होती है
लौह नगरी जैसे विकसित शहर जिसे पूरे दुनिया के लोग प्रशंसा करते हैं अच्छे शहरों में गिनते हैं वहां ट्राफिक व्यवस्था धुल दूरसित हो चुकी है और ऐसी स्थिति में उच्च न्यायालय ने इस रीट को संगठन में लिया और स्थानीय कॉरपोरेट कंपनी को नोटिस जारी किया गया और स्थानीय कॉरपोरेट कंपनी ने हाईकोर्ट में रिट दायर करके यह बताया कि हम चौड़ीकरण कर करेंगे उस समय तत्कालीन जमशेदपुर के उपायुक्त अमिताभ कौशल थे
उच्च न्यायालय को कार्पोरेट कंपनी से सड़कों की चौड़ीकरण का आश्वाशन दिया गया और तब जाकर जितनी भी सड़के चौड़ी की गई है वह 2015 के वर्ष से टाटा स्टील के द्वारा प्रारंभ की गई थी

जेवीएम के प्रचंड आंदोलन के कारण जमशेदपुर के तमाम सड़कों को एक्सीडेंट से बचने के लिए डबल रोड में परिवर्तन किया गया इसका सारा श्रेय उच्च न्यायालय को जाता है

जेबीएम के उस समय के तत्कालीन आंदोलन का ही परिणाम है कि आज जमशेदपुर शहर को ट्राफिक निजात से बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है जिसकी प्रति आज भी हमारे पास में कॉपी है

आज हेमंत सोरेन की सरकार ने जमशेदपुर के तीन फ्लाई ओवर देकर यह सिद्ध हो गया कि वर्षों पहले जेबीएम के आंदोलन जमशेदपुर की जनता की हित में था और आज इसका रिजल्ट देखने को मिला है इस शहर में सबसे पहले आंदोलन का आगाज झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया था जिसमें 467 से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी पुलिस की दबिश भी हुई थी पुलिस प्रताड़ना भी की गई थी लोगों को घर से उठा उठा कर के बंद किया गया था झारखंड विकास मोर्चा तत्कालीन उपायुक्त कार्यालय की तालाबंदी भी की थी इसमें सैकड़ो पुलिस कर्मी ने इस आंदोलन को विफल करने की कोशिश भी की थी लेकिन जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने ताला बंद करके पुलिस के मंसूबों के पानी फेर दिए थे

उस समय के आंदोलन जनता के हित में था और यह सिद्ध कर दिया था कि जनता के नागरिक अधिकारों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

समय-समय पर मशाल जुलूस निकाला और फिर अंत में 20 सितंबर 2014 को ऐतिहासिक जमशेदपुर बंद हुआ । उस समय 1200 टेंपो नहीं चली,तत्कालीन टेंपो चालक संघ के महामंत्री श्याम किंकर झा ने कहा था। कोई भी लंबी दूरी 100 से अधिक बसे नहीं चली थी । 120 से अधिक मिनी बसे नहीं चली थी । बंद ऐतिहासिक था । तब जाकर के सरकार और तत्कालीन कॉरपोरेट कंपनी, जिला प्रशासन के कान खड़े हुए और उसके बाद सड़कों का चौड़ीकरण किया जाने लगा आज मैं जमशेदपुर की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उस समय जमशेदपुर की जनता का इस संवेदनशील मुद्दे पर बहुत साथ मिला था

जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं आप लोगों ने अभय सिंह के नेतृत्व के आंदोलन को समर्थन किया था और हम इसका आभार व्यक्त करते हैं जिस दिन तीनों फ्लाई ओवर बनाकर के तैयार होगा जमशेदपुर की जनता को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा ऐसा विश्वास है उक्त जानकारी अभय सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा सह तत्कालीन सचिव
झारखंड विकास मोर्चा ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!