अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु केन्द्रीय विद्यालय परसुडीह एवं विभिन्न पेट्रोल पंप परिसरों में मॉक ड्रिल का आयोजन
जिले में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय परसुडीह में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों, अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग तथा सुरक्षित निकासी की विधियों की जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों व विद्यालय कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार करना एवं उनमें सतर्कता की भावना विकसित करना था

अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु केन्द्रीय विद्यालय परसुडीह एवं विभिन्न पेट्रोल पंप परिसरों में मॉक ड्रिल का आयोजन
जमशेदपुर- जिले में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय परसुडीह में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों, अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग तथा सुरक्षित निकासी की विधियों की जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों व विद्यालय कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार करना एवं उनमें सतर्कता की भावना विकसित करना था
इसी क्रम में अग्नि सुरक्षा टीम द्वारा भारत पेट्रोलियम, सिदगोड़ा, भारत पेट्रोलियम, टेल्को सूरज ऑटोमोबाइल, टेल्को, इंडियन ऑयल, गोलमुरी तथा ऑटो सर्विस (हिंदुस्तान पेट्रोलियम), गोलमुरी में भी मॉक ड्रिल एवं अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने, आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग एवं त्वरित कार्रवाई के तौर-तरीकों की व्यावहारिक जानकारी दी गई
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम नागरिक, स्कूल, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान एवं औद्योगिक इकाइयां अग्नि सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें तथा किसी भी आपदा की परिस्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्तर पर तैयार रहें।