Uncategorized

नये भविष्य की ओर कदम नारायण आईटीआई का दीक्षांत समारोह संपन्न, 70 छात्रों को मिला प्रमाण पत्र

संस्थान के निदेशक जटाशंकर पांडे ने बताया कि इस डिप्लोमा के तहत छात्रों को औद्योगिक सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, आपदा नियंत्रण, और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया

नये भविष्य की ओर कदम नारायण आईटीआई का दीक्षांत समारोह संपन्न, 70 छात्रों को मिला प्रमाण पत्र
July ्् ्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श््श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श्श

जमशेदपुर- नारायण प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चिमन लाल भालोटिया सभागार में किया गया। इस अवसर पर 70 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा आज की चुनौतियों को पार करते हुए, कल को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम आपने बढ़ाया है आप सभी को शुभकामनाएं

उद्योगों के सभी मानकों की दी जाती है शिक्षा- जटा शंकर पांडे
संस्थान के निदेशक जटाशंकर पांडे ने बताया कि इस डिप्लोमा के तहत छात्रों को औद्योगिक सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, आपदा नियंत्रण, और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शंकर को लक्ष्य मानते हुए कर्म के पथ पर अग्रसर रहें। औद्योगिक प्रगति की नींव सुरक्षा पर टिकी होती है। यह संस्थान भविष्य में मिल का पत्थर बनेगा

एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने की संस्थान की प्रशंसा

एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा दे रही है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योग्य प्रतिभाओं को तैयार कर रहा है

चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने अपने व्याख्यान में गागर में सागर भर दिया

चेंबर के उपाध्यक्ष सह भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि समारोह के दौरान उपस्थित छात्रों के संबोधन में संस्थान की सराहना के साथ-साथ छात्रों को उत्साह बढ़ाते हुए संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे की जमकर तारीफ की
इस वर्ष दीक्षांत समारोह की थीम रही, बेहतर भविष्य के लिए आज की चुनौती पर विजय पाना

जो इस बात को दर्शाता है कि युवा अब औद्योगिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में देश की प्रगति और संरचना के लिए तैयार हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों में उत्साह चरम पर था। यह समारोह न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का सम्मान था, बल्कि एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत भी। समारोह को सफल बनाने में स्वदिष्ट कुमार, निखिल कुमार हरि साहू अनिकेत कश्यप देवाशीष मंडल शुभम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच का संचालन स्वदिष्ट कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कुमार राहुल ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!