वरिष्ट पत्रकार कवि कुमार को आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
श्री बेसरा ने कहा की बात 1986 की है जब कोई भी पत्र पत्रिका झारखंड आंदोलन को महत्व नहीं दे रहा था, उन दिनों कवि कुमार ने अपनी लेखनी के दम पर झारखंड आंदोलन को न केवल सहारा दिया बल्कि आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे नेताओं और आंदोलनकारी को संजीवनी प्रदान की

वरिष्ट पत्रकार कवि कुमार को आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जमशेदपुर – आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( आजसू) के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू के स्थापना दिवस के मौके पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार को सम्मानित किया। जमशेदपुर के सर्किट हाउस में सूर्य सिंह बेसरा ने कवि कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये उनके पत्रकार जीवन और पत्रकारिता को अदभुत बताया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूर्य सिंह बेसरा ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार ने अपनी लेखनी से झारखंड आंदोलन को नई उर्जा प्रदान की थी. अलग झारखंड राज्य के लिये आंदोलन रत नेताओं को अपनी लेखनी से प्रोत्साहित किया जिससे उनका आत्मबल मजबूत हुआ.
कवि कुमार ने पत्रकारिता को नई ऊचाईओं पर पहुंचाया
श्री बेसरा ने कहा की बात 1986 की है जब कोई भी पत्र पत्रिका झारखंड आंदोलन को महत्व नहीं दे रहा था, उन दिनों कवि कुमार ने अपनी लेखनी के दम पर झारखंड आंदोलन को न केवल सहारा दिया बल्कि आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे नेताओं और आंदोलनकारी को संजीवनी प्रदान की। जमशेदपुर की पत्रकारित को नया आयाम प्रदान करने वाले कवि कुमार अपने कर्तव्यों और समाचारों के प्रति निष्ठावान रहे. हम उनकी पत्रकारिता को नमन करते हैं. जहां तक मेरी अपनी समझ हैं, कवि कुमार पत्रकारित जगत के गौरव हैं.