Uncategorized

विधायक सविता महतो ने वीर शहीद सिदो -कान्हु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

नीमडीह के पाढ़कीडीह में विधायक और एसडीएम नें किया वीर शहीद सिदो -कान्हु के आदमकद मूर्ति का अनावरण किया

विधायक सविता महतो ने वीर शहीद सिदो -कान्हु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

नीमडीह के पाढ़कीडीह में विधायक और एसडीएम नें किया वीर शहीद सिदो -कान्हु के आदमकद मूर्ति का अनावरण किया

सरायकेला खरसावां- हुल दिवस के अवसर पर आज विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विस क्षेत्र के झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ चांडिल गोलचकक्कर में स्थापित वीर शहीद सिदो -कान्हु के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

उसके उपरांत उन्होंने चौका के टुईटुंगरी मोड़ में स्थापित फूलो झानों के मुर्ती पर भी माल्यपर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही नींमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पाढ़कीडीह में वीर शहीद सिदो -कान्हु के आदमकद मूर्ति का अनावरण कर नमन किया।

इस दौरान विधायक सविता महतो ने कही शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उनके सपनो को हम सब को मिलकर साकार करने की जरुरत है। उन्होंने जल, जंगल, जमीन की रक्षा और शोषकों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ 30 जून 1855 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखंडी माटी के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हज़ारों अमर वीर शहीदों को हूल जोहार। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधीकारी विकास कुमार राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक नीमडीह प्रमुख फूलमनी हांसदा, झामुमो केन्द्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, काबलू महतो, पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो सचीन गोप, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, अर्जुन सिंह मुंडा, राजू किस्कु, दिलीप किस्कु, सुदामा हेंब्रम टिंकू महतो, अनिल माझी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!